हल्द्वानी: बीते दिनों हल्द्वानी से एक किशोरी लापता हो गई थी, पूरे मामले में किशोरी के अपहरण (Haldwani minor girl kidnapped) का मामला सामने आया है. किशोरी को नशीला पेय पिलाकर अपहरण कर दिल्ली ले जाया गया, जहां किशोरी अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूट कर थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती बताई. किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने दोनों युवकों के अलावा एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
किशोरी के परिजनों ने हल्द्वानी कोतवाली में तीन युवकों के खिलाफ अपहरण कर दिल्ली ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है. पूरे मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक एक महिला की ओर से कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा गया है कि उसकी बेटी कालाढूंगी रोड (Haldwani Kaladhungi Road) स्थित एक स्कूल में पढ़ती है. 15 अगस्त को वह बहनों के साथ स्कूल गई थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी. 16 अगस्त को सूचना मिली कि उनकी बेटी आनंद विहार में है. पूछताछ में बेटी ने बताया कि उसने स्कूल में बोतल से पानी पिया जिसके बाद वह बेहोश हो गई. जब होश आया तो वह बस में थी, साथ में एक महिला थी, जो उसे दिल्ली के शादीपुर घघोरा नामक जगह ले गई.
पढ़ें-देहरादून में किशोरी का अपहरण कर गैंगरेप, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सुबह मौका मिलते ही वह महिला के घर से भागकर आनंद विहार थाने (Anand Vihar Police Station) पहुंच गई. किशोरी की मां ने आरोप लगाया कि हल्द्वानी निवासी आकाश, गौरव उसकी बेटी को आए दिन धमकाया करते थे. किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने दोनों युवकों के अलावा एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी का कहना है कि पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं दिल्ली पुलिस ने किशोरी को परिजनों को सौंपा है.