ETV Bharat / state

पैसेंजर ट्रेन बंद होने से रोडवेज बसों से सफर कर रहे यात्री, बढ़ा दबाव

काठगोदाम से देहरादून को चलने वाली नैनी दून जनशताब्दी ट्रेन का संचालन 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. ऐसे में हल्द्वानी से देहरादून को जाने वाले यात्रियों को अब रोडवेज की बसों की सहारा लेना पड़ रहा है.

रोडवेज पर बढ़ा लोड
रोडवेज पर बढ़ा लोड
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 2:07 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम से देहरादून को चलने वाली नैनी दून जनशताब्दी ट्रेन का संचालन 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. ऐसे में हल्द्वानी से देहरादून को जाने वाले यात्रियों को अब रोडवेज की बसों का सहारा लेना पड़ रहा है. यात्रियों के बढ़ते दबाव के मद्देनजर विभाग अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर सकता है. फिलहाल वर्तमान में देहरादून रूट पर चलने वाली रोडवेज की बसों में जहां 50 से 60 प्रतिशत यात्री यात्रा कर रहे थे, जो बढ़कर अब 70 से 80 प्रतिशत हो गई है.

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह का कहना है कि ट्रेन का संचालन बंद होने से रोडवेज की बसों में यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में 50 से 60 प्रतिशत सीटों पर यात्री यात्रा कर रहे थे. ऐसे में ट्रेन बंद होने पर अब 70 से 80 प्रतिशत सीटों पर यात्री यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में हल्द्वानी रोडवेज डिपो से 8 बसों का देहरादून के लिए संचालन किया जा रहा है.

थर्टी फर्स्ट और नए साल के मौके पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रोडवेज की बसों की संख्या में वृद्धि की जाएगी. उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग अतिरिक्त बसों को चलाने के लिए तैयार है. यात्रियों की संख्या बढ़ते ही बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें: बच्ची को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने की कर रहा था कोशिश, लोगों ने जमकर की धुनाई

गौरतलब है कि, कोविड-19 के मद्देनजर काठगोदाम से देहरादून के लिए मात्र एक ट्रेन नैनी दून जनशताब्दी का संचालन हो रहा था. लेकिन लक्सर में लाइन के दोहरीकरण के चलते ट्रेन का संचालन 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है.

हल्द्वानी: काठगोदाम से देहरादून को चलने वाली नैनी दून जनशताब्दी ट्रेन का संचालन 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. ऐसे में हल्द्वानी से देहरादून को जाने वाले यात्रियों को अब रोडवेज की बसों का सहारा लेना पड़ रहा है. यात्रियों के बढ़ते दबाव के मद्देनजर विभाग अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर सकता है. फिलहाल वर्तमान में देहरादून रूट पर चलने वाली रोडवेज की बसों में जहां 50 से 60 प्रतिशत यात्री यात्रा कर रहे थे, जो बढ़कर अब 70 से 80 प्रतिशत हो गई है.

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह का कहना है कि ट्रेन का संचालन बंद होने से रोडवेज की बसों में यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में 50 से 60 प्रतिशत सीटों पर यात्री यात्रा कर रहे थे. ऐसे में ट्रेन बंद होने पर अब 70 से 80 प्रतिशत सीटों पर यात्री यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में हल्द्वानी रोडवेज डिपो से 8 बसों का देहरादून के लिए संचालन किया जा रहा है.

थर्टी फर्स्ट और नए साल के मौके पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रोडवेज की बसों की संख्या में वृद्धि की जाएगी. उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग अतिरिक्त बसों को चलाने के लिए तैयार है. यात्रियों की संख्या बढ़ते ही बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें: बच्ची को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने की कर रहा था कोशिश, लोगों ने जमकर की धुनाई

गौरतलब है कि, कोविड-19 के मद्देनजर काठगोदाम से देहरादून के लिए मात्र एक ट्रेन नैनी दून जनशताब्दी का संचालन हो रहा था. लेकिन लक्सर में लाइन के दोहरीकरण के चलते ट्रेन का संचालन 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.