ETV Bharat / state

UKPSC की कनिष्ठ सहायक परीक्षा पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, माहरा ने प्रश्न पत्र में गड़बड़ी का लगाया आरोप - रामनगर होली कार्यक्रम में पहुंचे करन माहरा

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक परीक्षा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सवाल खड़े किए हैं. माहरा ने आरोप लगाया है कि आज जो कनिष्ठ सहायक का पेपर हुआ है, उसके चारों सेट एक दूसरे के रेप्लिका थे.

UKPSC
कनिष्ठ सहायक परीक्षा पर करन माहरा ने उठाए सवाल
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 9:47 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 10:49 PM IST

कनिष्ठ सहायक परीक्षा पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

रामनगर: होली कार्यक्रम में रामनगर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आज हुए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2022 में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा आज भी आयोग की परीक्षा पेपर में गड़बड़ी हुई है, लेकिन प्रदेश की धामी सरकार बाज नहीं आ रही है.

गौरतलब है कि पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने सल्ट की होल्यारों के साथ होली कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने यूकेपीएससी द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया. उन्होंने कहां आज हुए कनिष्ठ सहायक परीक्षा की पेपर में भी गड़बड़ी हुई है. इसको लेकर कल कांग्रेस के सभी नेता प्रेस वार्ता करेंगे.
ये भी पढ़ें: Junior Assistant Exam को लेकर बेरोजगार संघ ने उठाए सवाल, UKPSC ने आरोपों का किया खंडन

उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा में प्रश्न पत्र के जो 4 सेट आते हैं, उन सभी चारों सेट में प्रश्नों का क्रम एक समान ही निकले थे. माहरा ने कहा पूर्व में भी इनके गोपन के अधिकारी गड़बड़ी मामले में पकड़े जा चुके हैं. वहीं, जो छात्र नकल को रोकने का प्रयास कर रहे थे, उनके ऊपर लाठीचार्ज करवाया गया. लेकिन आज तक उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इतने लोग इनके पकड़े गए, लेकिन सरकार अभी भी बाज नहीं आ रही है.

करन माहरा ने कहा आज जो कनिष्ठ सहायक का पेपर हुआ है, उसके चारों सेट एक दूसरे के रेप्लिका थे. उन्होंने कहा सरकार आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. इसलिए चाहे कमिश्नर कहें या कोई भी करवाई नहीं कर पा रहे है. वहीं, करन माहरा ने रामनगर में होने वाले जी20 सम्मेलन को लेकर कहा कि यहां सौंदर्यीकरण के नाम पर होने वाला करोड़ों रुपये का खर्चा जमीन पर लगे तो सही है, लेकिन अगर वो मंत्रियों की जेब में लगेगा तो उसका कोई फायदा नहीं होगा.

कनिष्ठ सहायक परीक्षा पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

रामनगर: होली कार्यक्रम में रामनगर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आज हुए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2022 में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा आज भी आयोग की परीक्षा पेपर में गड़बड़ी हुई है, लेकिन प्रदेश की धामी सरकार बाज नहीं आ रही है.

गौरतलब है कि पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने सल्ट की होल्यारों के साथ होली कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने यूकेपीएससी द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया. उन्होंने कहां आज हुए कनिष्ठ सहायक परीक्षा की पेपर में भी गड़बड़ी हुई है. इसको लेकर कल कांग्रेस के सभी नेता प्रेस वार्ता करेंगे.
ये भी पढ़ें: Junior Assistant Exam को लेकर बेरोजगार संघ ने उठाए सवाल, UKPSC ने आरोपों का किया खंडन

उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा में प्रश्न पत्र के जो 4 सेट आते हैं, उन सभी चारों सेट में प्रश्नों का क्रम एक समान ही निकले थे. माहरा ने कहा पूर्व में भी इनके गोपन के अधिकारी गड़बड़ी मामले में पकड़े जा चुके हैं. वहीं, जो छात्र नकल को रोकने का प्रयास कर रहे थे, उनके ऊपर लाठीचार्ज करवाया गया. लेकिन आज तक उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इतने लोग इनके पकड़े गए, लेकिन सरकार अभी भी बाज नहीं आ रही है.

करन माहरा ने कहा आज जो कनिष्ठ सहायक का पेपर हुआ है, उसके चारों सेट एक दूसरे के रेप्लिका थे. उन्होंने कहा सरकार आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. इसलिए चाहे कमिश्नर कहें या कोई भी करवाई नहीं कर पा रहे है. वहीं, करन माहरा ने रामनगर में होने वाले जी20 सम्मेलन को लेकर कहा कि यहां सौंदर्यीकरण के नाम पर होने वाला करोड़ों रुपये का खर्चा जमीन पर लगे तो सही है, लेकिन अगर वो मंत्रियों की जेब में लगेगा तो उसका कोई फायदा नहीं होगा.

Last Updated : Mar 5, 2023, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.