ETV Bharat / state

54 सालों से रामलीला में दशरथ का किरदार निभा रहे BJP विधायक बंशीधर भगत, लोगों ने की एक्टिंग की जमकर तारीफ

BJP MLA Banshidhar Bhagat Dashrath Actor उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और वर्तमान में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत 54 सालों से रामलीला में दशरथ के किरदार निभा रहे हैं. साथ ही उनके किरदार को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं. उन्होंने कहा कि दशरथ के किरदार में उन्हें जनता का खूब प्यार मिलता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 21, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 1:47 PM IST

54 सालों से रामलीला में दशरथ का किरदार निभा रहे BJP विधायक बंशीधर भगत

हल्द्वानी: राजनेताओं को राजनीति करते तो आपने देखा ही होगा, लेकिन यदि कोई नेता रामलीला में किरदार निभाता दिखाई दे तो वो जनता का दिल जीत लेता है. कालाढूंगी से भाजपा विधायक बंशीधर भगत राजनीति के साथ ही पिछले लगभग 54 सालों से रामलीला में दशरथ का दमदार किरदार निभाकर लोगों की वाहवाही बटोर रहे हैं. रामलीला में दशरथ के पात्र को निभाने का जूनून उन में साफ देखा जा सकता है.

Haldwani
दशरथ की भूमिका निभाते भाजपा विधायक बंशीधर भगत

रामलीला में दशरथ कैकई संवाद करते हर साल कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत दिखाई देते हैं. बता दें कि कालाढूंगी विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत लगभग पिछले 54 सालों से हल्द्वानी के ऊंचापुल क्षेत्र में होने वाली ग्रामीण रामलीला में भगवान श्रीराम के पिता दशरथ का दमदार अभिनय करते आ रहे हैं. हर साल होने वाली शारदीय नवरात्रि में विधायक बंशीधर भगत राजनीति के साथ ही रामलीला के किरदार में डूबे नजर आते हैं. बंशीधर भगत के मुताबिक उन्होंने अब तक अंगद, परशुराम समेत दशरथ के पात्र का अभिनय भी किया है.

Haldwani
रामलीला देखने पहुंची लोगों की भीड़
पढ़ें-उत्तराखंड का ये राजनेता रामलीला में बनता है दशरथ, रंगमंच का है 47 साल पुराना सफर

विधायक बंशीधर भगत अब सिर्फ राजा दशरथ के पात्र का अभिनय करते हैं. रामलीला में राम सेवकों का एक परिवार है और वो अपने इस परिवार से अलग नहीं होना चाहते. क्षेत्र की जनता भी उनको इस रूप में देखना चाहती है. बंशीधर भगत ने कहा कि "राजनीति से अलग आज मैं रामलीला में राजा दशरथ की भूमिका में हूं तो मैं उस किरदार में ढल जाता हूं" राजीनीति में टेढ़े मेढ़े इरादे से सब चलते हैं, लेकिन दशरथ की भूमिका में आकर उनको राजा और प्रजा ही नजर आती है. उन्होंने माना कि जैसा किरदार वो निभा रहे हैं वैसा ही स्वभाव असल जिंदगी में भी रखना चाहिए.
पढ़ें-ऐतिहासिक रामलीला में विभिन्न किरदार निभा रहीं लड़कियां, लोगों ने की सराहना

बंशीधर भगत ने कहा कि रामलीला में भागीदारी करना उनका निजी स्वार्थ भी है, क्योंकि उनकी चर्चा जनता के बीच में बनी रहती है. कैकई का अभिनय निभाने वाले सुंदर का कहना है कि वो पिछले 6 सालों से विधायक बंशीधर भगत के साथ कैकई का अभिनय कर रहे हैं. उन्हें इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. क्योंकि अभिनय करने से उन्हें एक अलग ही ऊर्जा के साथ ही भगवान राम का आशीर्वाद भी मिलता है.

54 सालों से रामलीला में दशरथ का किरदार निभा रहे BJP विधायक बंशीधर भगत

हल्द्वानी: राजनेताओं को राजनीति करते तो आपने देखा ही होगा, लेकिन यदि कोई नेता रामलीला में किरदार निभाता दिखाई दे तो वो जनता का दिल जीत लेता है. कालाढूंगी से भाजपा विधायक बंशीधर भगत राजनीति के साथ ही पिछले लगभग 54 सालों से रामलीला में दशरथ का दमदार किरदार निभाकर लोगों की वाहवाही बटोर रहे हैं. रामलीला में दशरथ के पात्र को निभाने का जूनून उन में साफ देखा जा सकता है.

Haldwani
दशरथ की भूमिका निभाते भाजपा विधायक बंशीधर भगत

रामलीला में दशरथ कैकई संवाद करते हर साल कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत दिखाई देते हैं. बता दें कि कालाढूंगी विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत लगभग पिछले 54 सालों से हल्द्वानी के ऊंचापुल क्षेत्र में होने वाली ग्रामीण रामलीला में भगवान श्रीराम के पिता दशरथ का दमदार अभिनय करते आ रहे हैं. हर साल होने वाली शारदीय नवरात्रि में विधायक बंशीधर भगत राजनीति के साथ ही रामलीला के किरदार में डूबे नजर आते हैं. बंशीधर भगत के मुताबिक उन्होंने अब तक अंगद, परशुराम समेत दशरथ के पात्र का अभिनय भी किया है.

Haldwani
रामलीला देखने पहुंची लोगों की भीड़
पढ़ें-उत्तराखंड का ये राजनेता रामलीला में बनता है दशरथ, रंगमंच का है 47 साल पुराना सफर

विधायक बंशीधर भगत अब सिर्फ राजा दशरथ के पात्र का अभिनय करते हैं. रामलीला में राम सेवकों का एक परिवार है और वो अपने इस परिवार से अलग नहीं होना चाहते. क्षेत्र की जनता भी उनको इस रूप में देखना चाहती है. बंशीधर भगत ने कहा कि "राजनीति से अलग आज मैं रामलीला में राजा दशरथ की भूमिका में हूं तो मैं उस किरदार में ढल जाता हूं" राजीनीति में टेढ़े मेढ़े इरादे से सब चलते हैं, लेकिन दशरथ की भूमिका में आकर उनको राजा और प्रजा ही नजर आती है. उन्होंने माना कि जैसा किरदार वो निभा रहे हैं वैसा ही स्वभाव असल जिंदगी में भी रखना चाहिए.
पढ़ें-ऐतिहासिक रामलीला में विभिन्न किरदार निभा रहीं लड़कियां, लोगों ने की सराहना

बंशीधर भगत ने कहा कि रामलीला में भागीदारी करना उनका निजी स्वार्थ भी है, क्योंकि उनकी चर्चा जनता के बीच में बनी रहती है. कैकई का अभिनय निभाने वाले सुंदर का कहना है कि वो पिछले 6 सालों से विधायक बंशीधर भगत के साथ कैकई का अभिनय कर रहे हैं. उन्हें इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. क्योंकि अभिनय करने से उन्हें एक अलग ही ऊर्जा के साथ ही भगवान राम का आशीर्वाद भी मिलता है.

Last Updated : Oct 21, 2023, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.