ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JCP, बीजेपी-कांग्रेस को बताया जुमलेबाज - भावना पांडे

उत्तराखंड में राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने जनता कैबिनेट पार्टी का गठन किया है. अब उन्होंने प्रदेश के सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है.

bhawana pandey
भावना पांडे
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 7:48 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 1:52 PM IST

हल्द्वानीः उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के बाद अब जनता कैबिनेट पार्टी (JCP) भी 2022 के विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने जा रही है. जनता कैबिनेट पार्टी के अध्यक्ष और राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. साथ ही पार्टी सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. वहीं, भावना पांडे ने बीजेपी और कांग्रेस को जुमलेबाज पार्टी करार दिया है.

जनता कैबिनेट पार्टी के अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा है कि चुनाव आयोग में उनकी पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. पार्टी के सिंबल के लिए भी आवेदन किया है. जिसके तहत उनका चुनाव सिंबल क्रेन होगा. भावना पांडे ने कहा कि जिस उद्देश्य से उत्तराखंड को बनाया गया था. वो यहां की जनता की आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतरा. कांग्रेस और बीजेपी ने बारी-बारी से सत्ता में राज करते हुए यहां की जनता को ठगने का काम किया है.

70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जनता कैबिनेट पार्टी.

ये भी पढ़ेंः राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने नई पार्टी का किया ऐलान, सरकार पर बोला हमला

भावना पांडे ने आरोप लगाया कि पहाड़ के लिए इन दोनों पार्टियों ने कोई काम नहीं किया. जिसका नतीजा है कि आज उत्तराखंड के पहाड़ी गांव लगातार खाली हो रहे हैं. ऐसे में उनकी पार्टी उत्तराखंड की जनता के लिए काम करेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं और महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा तवज्जो देगी. साथ ही उनकी भागीदारी को बढ़ाएगी.

ये भी पढ़ेंः BSP जिलाध्यक्ष समेत 2 नेताओं ने थामा आप का दामन, 30 नवंबर तक उम्मीदवारों का ऐलान संभव

उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी संगठन का विस्तार किया जाएगा. जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती मिल सके. पहला काम प्रदेश के सभी 13 जिलों में पार्टी के जिला अध्यक्ष बनाना है. साथ ही देहरादून में दो बड़ी रैलियों का आयोजन किया जाएगा. जिससे उनके पार्टी से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े सके.

हल्द्वानीः उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के बाद अब जनता कैबिनेट पार्टी (JCP) भी 2022 के विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने जा रही है. जनता कैबिनेट पार्टी के अध्यक्ष और राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. साथ ही पार्टी सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. वहीं, भावना पांडे ने बीजेपी और कांग्रेस को जुमलेबाज पार्टी करार दिया है.

जनता कैबिनेट पार्टी के अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा है कि चुनाव आयोग में उनकी पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. पार्टी के सिंबल के लिए भी आवेदन किया है. जिसके तहत उनका चुनाव सिंबल क्रेन होगा. भावना पांडे ने कहा कि जिस उद्देश्य से उत्तराखंड को बनाया गया था. वो यहां की जनता की आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतरा. कांग्रेस और बीजेपी ने बारी-बारी से सत्ता में राज करते हुए यहां की जनता को ठगने का काम किया है.

70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जनता कैबिनेट पार्टी.

ये भी पढ़ेंः राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने नई पार्टी का किया ऐलान, सरकार पर बोला हमला

भावना पांडे ने आरोप लगाया कि पहाड़ के लिए इन दोनों पार्टियों ने कोई काम नहीं किया. जिसका नतीजा है कि आज उत्तराखंड के पहाड़ी गांव लगातार खाली हो रहे हैं. ऐसे में उनकी पार्टी उत्तराखंड की जनता के लिए काम करेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं और महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा तवज्जो देगी. साथ ही उनकी भागीदारी को बढ़ाएगी.

ये भी पढ़ेंः BSP जिलाध्यक्ष समेत 2 नेताओं ने थामा आप का दामन, 30 नवंबर तक उम्मीदवारों का ऐलान संभव

उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी संगठन का विस्तार किया जाएगा. जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती मिल सके. पहला काम प्रदेश के सभी 13 जिलों में पार्टी के जिला अध्यक्ष बनाना है. साथ ही देहरादून में दो बड़ी रैलियों का आयोजन किया जाएगा. जिससे उनके पार्टी से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े सके.

Last Updated : Oct 18, 2021, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.