रामनगर: धनपुर क्षेत्र में खेत में काम कर रही महिला पर गीदड़ ने हमला (Jackal attacked woman in Dhanpur area) कर दिया. इस हमले में महिला के हाथ और गले में चोटें आई हैं. गीदड़ ने हमले में घायल महिला को रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय लाया गया है. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
बता दें आज दोपहर रामनगर के धनपुर घासी क्षेत्र में अपने खेतों में काम कर रही नसीम जहां पत्नी नासिर हुसैन पर एक गीदड़ ने हमला कर दिया. गीदड़ ने महिला के हाथ में काट दिया. जिससे महिला के हाथ में गंभीर निशान आ गए. जिसके बाद तुरंत ही परिजन घायल महिला को रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में लाये. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
पढे़ं- गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, मां गंगा की डोली मुखबा रवाना
महिला के पति ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि काफी देर से उपचार मिला. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल में काटे हुए के इंजेक्शन भी नहीं मिले हैं. खबर लिखे जाने तक महिला को इंजेक्शन नहीं लग पाया था.