रामनगरः नैनीताल के रामनगर में सिंचाई विभाग द्वारा यूएसआर इंदु विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के लिए कोसी बैराज पार्क में पिकनिक का आयोजन किया गया. विभाग द्वारा बच्चों को पार्क में ले जाने के लिए बाकायदा बस की व्यवस्था की गई थी. पार्क में बच्चों के खेलने के लिए तरह-तरह के खेलों की सामग्री की व्यवस्था की गई थी.
कोसी बैराज पार्क में चलाए गए दिव्यांग बच्चों के विशेष पिकनिक कार्यक्रम में एसिड विक्टिम कविता बिष्ट भी शामिल हुईं. बच्चों ने पिकनिक का जमकर लुत्फ उठाया. इस दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी देखकर सिंचाई विभाग के अधिकारी भी गदगद नजर आए. वहीं परिजनों ने भी इन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए सिंचाई विभाग के प्रयास को सराहा और आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ेंः धनतेरस पर गहने खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, आपके हाथ लगेगा 'खरा' सोना
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने डांस भी किया. खास बात ये थी कि इन दिव्यांग बच्चों में कुछ बच्चे ऐसे भी थे जो सुन या देख नहीं सकते थे. लेकिन इस मौज-मस्ती के दौरान सभी बच्चे काफी खुश नजर आए. इन बच्चों के साथ नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस पिकनिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.