ETV Bharat / state

हल्द्वानी शहर को जाम से मिलेगी जल्द मुक्ति, सिंचाई नहर की होगी कवरिंग, बजट जारी - Irrigation canal will be covered

हल्द्वानी शहर में लगने वाले जाम से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जल्द ही निजात मिलने वाली है. इसके लिए चौपला चौराहे से ऊंचापुल और त्रिमूर्ति तक की सिंचाई विभाग की नहर की कवरिंग कर सड़क को चौड़ा किया जाएगा.

haldwani latest hindi news
सिंचाई नहर की होगी कवरिंग
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 9:44 AM IST

Updated : Dec 5, 2021, 10:00 AM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी की सबसे बड़ी समस्या जाम है. आलम यह है कि शहर की सड़कों पर घंटों जाम के चलते पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भारी मुसीबतों का सामना उठाना पड़ता है. ऐसे में हल्द्वानी शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए चौपला चौराहे से ऊंचापुल और त्रिमूर्ति तक की सिंचाई विभाग की नहर की कवरिंग (Irrigation canal will be covered) कर सड़क को चौड़ा (Road widening in Haldwani) किया जाएगा. शासन ने इसके लिए बजट जारी कर दिया है.

मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि शहर के चौपला चौराहा से ऊंचापुल होते हुए त्रिमूर्ति तक करीब 4.5 किलोमीटर सिंचाई विभाग की नहर की कवरिंग की जानी है, इसके लिए 70 करोड़ 74 लाख रुपए का बजट जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि शहर में जाम से निपटने के लिए शहरी विकास विभाग द्वारा इस योजना को तैयार की गई है. योजना के तहत नहर की पुनर्निर्माण, बिजली की पोल और पेयजल की लाइनों को शिफ्ट किया जाना है, जिसके बाद नहर के ऊपर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से टू लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा.

हल्द्वानी शहर को जाम से मिलेगी जल्द मुक्ति.

पढ़ें- PM मोदी ने देखा दिल्ली-दून इकोनॉमिक कॉरिडोर मॉडल, जानें प्रोजेक्ट की खासियत

चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि नहर कवरिंग कार्य हो जाने से रुद्रपुर, कालाढूंगी सहित अन्य क्षेत्रों से पहाड़ों को आने-जाने वाले वाहन शहर में प्रवेश न कर सीधे काठगोदाम चौपला चौराहा पर निकलेंगे, जिससे शहर में जाम की स्थिति नहीं बनेगी. उन्होंने बताया कि नहर कवरिंग के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

हल्द्वानी: कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी की सबसे बड़ी समस्या जाम है. आलम यह है कि शहर की सड़कों पर घंटों जाम के चलते पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भारी मुसीबतों का सामना उठाना पड़ता है. ऐसे में हल्द्वानी शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए चौपला चौराहे से ऊंचापुल और त्रिमूर्ति तक की सिंचाई विभाग की नहर की कवरिंग (Irrigation canal will be covered) कर सड़क को चौड़ा (Road widening in Haldwani) किया जाएगा. शासन ने इसके लिए बजट जारी कर दिया है.

मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि शहर के चौपला चौराहा से ऊंचापुल होते हुए त्रिमूर्ति तक करीब 4.5 किलोमीटर सिंचाई विभाग की नहर की कवरिंग की जानी है, इसके लिए 70 करोड़ 74 लाख रुपए का बजट जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि शहर में जाम से निपटने के लिए शहरी विकास विभाग द्वारा इस योजना को तैयार की गई है. योजना के तहत नहर की पुनर्निर्माण, बिजली की पोल और पेयजल की लाइनों को शिफ्ट किया जाना है, जिसके बाद नहर के ऊपर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से टू लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा.

हल्द्वानी शहर को जाम से मिलेगी जल्द मुक्ति.

पढ़ें- PM मोदी ने देखा दिल्ली-दून इकोनॉमिक कॉरिडोर मॉडल, जानें प्रोजेक्ट की खासियत

चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि नहर कवरिंग कार्य हो जाने से रुद्रपुर, कालाढूंगी सहित अन्य क्षेत्रों से पहाड़ों को आने-जाने वाले वाहन शहर में प्रवेश न कर सीधे काठगोदाम चौपला चौराहा पर निकलेंगे, जिससे शहर में जाम की स्थिति नहीं बनेगी. उन्होंने बताया कि नहर कवरिंग के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Dec 5, 2021, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.