हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के दो ट्रक भी बरामद किए हैं. जबकि गिरोह के तीन सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं.
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक माह पहले लालकुआं निवासी सुधीर कुमार ने कोतवाली मे मामला दर्ज काराया था कि उसे परवेज खान द्वारा चोरी का ट्रक बेचा गया है. जिसके बाद पुलिस द्वारा कि गई जांच में पता चला कि उक्त ट्रक फरवरी माह में चित्रकूट थाना पहाड़ी उत्तर प्रदेश से चोरी हो गई थी.
पुलिस कि जांच में पता चला कि उक्त ट्रक कि एनओसी अरूणाचल प्रदेश से जारी करवाकर आरटीओ हल्द्वानी में परवेश खान के नाम दर्ज करवाते हुए सुधीर कुमार को बेचा गया था. वहीं, पुलिस ने पूर्व में पकड़े गए एक आरोपी परवेज से पूछताछ पर पता चला कि इम्तियाज, गुड्डू वारसी तथा नुरुल द्वारा उसके आधार कार्ड के छायाप्रति पर फर्जीवाड़े तरीके से ट्रक को उसके नाम कराया था. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल करते हुए इम्तियाज को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: राजधानी दून से चल रहा था इंटरनेशनल सेक्स रैकेट, 8 महिलाओं समेत 11 गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी ने कई अन्य ट्रक चोरी होने की बात कबूली और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो ट्रक बरामद किए हैं. एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस टीम पिछले एक महीने से काम कर रही थी. यह गिरोह पिछले कुछ वर्षों से सक्रिय हैं और कई वाहनों को चुराकर अन्य प्रदेशों में बेच देते थे. साथ ही चोरी के बाद ट्रकों का इंजन व चेसिस नंबर बदल कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगो को मोटी रकम में बेच देते हैं. गिरोह के तीन अन्य सदस्य गुड्डू वारसी निवासी सितारगंज दानिश और नुरूल निवासी थाना अमरिया जिला पीलीभीत फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.