ETV Bharat / state

कॉर्बेट नेशनल पार्क में घायल बाघ ने तोड़ा दम, अंगों ने काम करना कर दिया था बंद - कार्बेट के झिरना रेंज

कॉर्बेट नेशनल पार्क में घायल अवस्था में मिले बाघ की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बाघ के शरीर में कई गहरो घाव थे. साथ ही कई अंग ठीक से काम नहीं कर पा रहे थे. बताया जा रहा है कि आपसी संघर्ष में बाघ घायल हुआ था.

Injured tiger died in Corbett Park
कॉर्बेट नेशनल पार्क में घायल बाघ की मौत
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 8:09 PM IST

रामनगरः कॉर्बेट नेशनल पार्क के झिरना और तराई पश्चिमी के फाटो पर्यटन जोन में घायल बाघ की जान नहीं बचाई जा सकी. बाघ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पार्क प्रशासन की मानें तो बाघ के बॉडी पर कई जगह गहरे घाव बने हुए थे. जिसके चलते उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. जिसके चलते उसकी जान चली गई.

बता दें कि कार्बेट के झिरना रेंज और तराई पश्चिमी के फाटो रेंज में सफारी के दौरान पर्यटकों ने मालकुंड वाटर हॉल के पास एक घायल बाघ देखा. इसके अलावा वन कर्मियों ने भी इस बाघ को गश्त के दौरान देखा था. जिसके बाद कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर घायल बाघ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया. जहां झिरना रेंज के फाटो बीट में बाघ का रेस्क्यू किया गया.
ये भी पढ़ेंः जिप्सी चालक ने बाघिन को उकसाया, फिर हलक में अटकी पर्यटकों की जान, देखें वीडियो

बाघ के सिर, गर्दन और पैरों में थे गहरे घावः वहीं, कॉर्बेट पार्क अधिकारियों ने घायल बाघ को ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर लाया और पशु चिकित्सकों की निगरानी में रखा. जहां उसका इलाज शुरू किया गया. पशु चिकित्सकों के मुताबिक, बाघ के सिर, गर्दन और पैरों में गंभीर घाव थे. इलाज के दौरान बाघ के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.
ये भी पढ़ेंः सीताबनी पर्यटन जोन में बाघिन को उकसाने वाले जिप्सी चालक को भेजा जेल, खतरे में डाली थी पर्यटकों की जान

लीवर से लेकर अन्य अंग हो गए थे प्रभावितः डॉक्टरों की मानें तो घायल बाघ की मानसिक स्थिति बदली हुई थी. साथ ही उसका लीवर भी काम नहीं कर रहा था और बीपी भी गिर गया था. बाघ की स्थिति काफी गंभीर थी. हालांकि, डॉक्टरों की टीम ने उसके बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. बाघ की उम्र करीब 5 वर्ष थी.
ये भी पढ़ेंः मां के आगे पस्त पड़ा बाघ का हौसला, मौत के पंजे से गाय ने बछड़े को बचाया

आपसी संघर्ष में बाघ हुआ था घायलः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उप निदेशक दिगनाथ नायक ने बताया कि बाघ गंभीर रूप से घायल था. जो आपसी संघर्ष में घायल प्रतीत हो रहा था. उन्होंने कहा कि एनटीसीए के नियमानुसार बाघ पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ये प्रतीत हुआ कि आपसी संघर्ष में बाघ गंभीर रूप से घायल हुआ था.

रामनगरः कॉर्बेट नेशनल पार्क के झिरना और तराई पश्चिमी के फाटो पर्यटन जोन में घायल बाघ की जान नहीं बचाई जा सकी. बाघ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पार्क प्रशासन की मानें तो बाघ के बॉडी पर कई जगह गहरे घाव बने हुए थे. जिसके चलते उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. जिसके चलते उसकी जान चली गई.

बता दें कि कार्बेट के झिरना रेंज और तराई पश्चिमी के फाटो रेंज में सफारी के दौरान पर्यटकों ने मालकुंड वाटर हॉल के पास एक घायल बाघ देखा. इसके अलावा वन कर्मियों ने भी इस बाघ को गश्त के दौरान देखा था. जिसके बाद कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर घायल बाघ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया. जहां झिरना रेंज के फाटो बीट में बाघ का रेस्क्यू किया गया.
ये भी पढ़ेंः जिप्सी चालक ने बाघिन को उकसाया, फिर हलक में अटकी पर्यटकों की जान, देखें वीडियो

बाघ के सिर, गर्दन और पैरों में थे गहरे घावः वहीं, कॉर्बेट पार्क अधिकारियों ने घायल बाघ को ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर लाया और पशु चिकित्सकों की निगरानी में रखा. जहां उसका इलाज शुरू किया गया. पशु चिकित्सकों के मुताबिक, बाघ के सिर, गर्दन और पैरों में गंभीर घाव थे. इलाज के दौरान बाघ के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.
ये भी पढ़ेंः सीताबनी पर्यटन जोन में बाघिन को उकसाने वाले जिप्सी चालक को भेजा जेल, खतरे में डाली थी पर्यटकों की जान

लीवर से लेकर अन्य अंग हो गए थे प्रभावितः डॉक्टरों की मानें तो घायल बाघ की मानसिक स्थिति बदली हुई थी. साथ ही उसका लीवर भी काम नहीं कर रहा था और बीपी भी गिर गया था. बाघ की स्थिति काफी गंभीर थी. हालांकि, डॉक्टरों की टीम ने उसके बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. बाघ की उम्र करीब 5 वर्ष थी.
ये भी पढ़ेंः मां के आगे पस्त पड़ा बाघ का हौसला, मौत के पंजे से गाय ने बछड़े को बचाया

आपसी संघर्ष में बाघ हुआ था घायलः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उप निदेशक दिगनाथ नायक ने बताया कि बाघ गंभीर रूप से घायल था. जो आपसी संघर्ष में घायल प्रतीत हो रहा था. उन्होंने कहा कि एनटीसीए के नियमानुसार बाघ पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ये प्रतीत हुआ कि आपसी संघर्ष में बाघ गंभीर रूप से घायल हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.