हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने में त्रिवेंद्र सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है. इंदिरा हृदयेश ने सरकार से मुख्यमंत्री राहत कोष का हिसाब जनता के सामने प्रस्तुत करने को कहा है. ताकि लोगों को यह पता चल सके कि मुख्यमंत्री राहत कोष में कितना धन आया और कहां-कहां खर्च किया गया है.
प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए इंदिरा हृदयेश ने कहा कि कोरोना संकट में सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है. प्रदेश में आने वाले प्रवासियों को क्वारंटाइन करने की कोई व्यवस्था नहीं है. पहाड़ों के क्वारंटाइन सेंटर में बिजली, पानी और शौचालय नहीं हैं. सरकार क्वारंटाइन सेंटर्स में रह रहे लोगों को खाना तक नहीं दे पा रही है.
ये भी पढ़ें: LOCKDOWN: बिना पास 'माननीय' के बेटे पहुंचे उर्गम गांव, ग्रामीणों ने घेरा
इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रदेश में सरकार की व्यवस्थाएं पूरी तरह से फेल हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के क्वारंटाइन सेंटर्स का जिम्मा सामाजिक संगठन उठा रहे हैं. सामाजिक संगठन अगर काम नहीं करता तो वहां व्यवस्था खराब हो जाती. इसके साथ ही सरकार मुख्यमंत्री राहत कोष का हिसाब जनता को दे. ताकि लोगों को पता चले राहत कोष में कितना धन आया और कहां-कहां खर्च हुआ.