हल्द्वानी: राज्य में आपदा राहत कार्यों में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सरकार की इच्छा शक्ति नहीं है, कि कुछ किया जाए. साथ ही प्रदेश में आपदा पीड़ितों को कोई भी सहायता नहीं दी जा रही है.
उत्तरकाशी और पौड़ी में आई आपदा पर नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. इंदिरा हृदयेश का कहना है कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पीड़ितों तक मदद नहीं पहुंच रही है. साथ ही बेघर हुए लोगों की मदद के लिए भी सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
पढे़ं- हल्द्वानीः 16 साल की युवती की डेंगू से मौत, अस्पताल में हड़कंप
उन्होंने कहा कि हमेशा से ही बजट का रोना रोने वाली सरकार आपदा की त्रासदी झेल रहे लोगों को सहयोग करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. सरकार पर आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस सरकार में काम करने की इच्छा शक्ति नहीं है.