ETV Bharat / state

उत्तराखंड में नए साल पर पर्यटकों का स्नोफॉल से होगा स्वागत, बारिश और बर्फबारी शुरू - UTTARAKHAND WEATHER NEWS

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड, चारधाम में यमुनोत्री सबसे ठंडा, आदि कैलाश का तापमान -18° सेल्सियस

UTTARAKHAND WEATHER NEWS
उत्तराखंड मौसम समाचार (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 17 hours ago

Updated : 16 hours ago

देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज और कल मौसम बदलने का अनुमान लगाया था. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज शुक्रवार और शनिवार को बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अनुमान लगाया था. मौसम विभाग का अनुमान सही साबित हुआ है.

उत्तराखंड में बदला मौसम: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून आज राज्य के सभी 13 जिलों में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया था. साथ ही 2500 मीटर और उससे ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना भी जताई गई थी. दोनों अनुमान सही साबित हुए हैं. इसके साथ ही शनिवार 28 दिसंबर को राज्य के 2000 मीटर और उससे ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है.

राज्य में हो रही बारिश और बर्फबारी: प्रदेश में शुक्रवार को हल्की बूंदाबांदी और ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी भी देखने को मिली है. इस तरह उत्तराखंड में नए साल का सेलिब्रेशन मनाने की इच्छा रखने वालों के लिए मौसम भी खुशखबरी लेकर आया है. खास बात यह है कि आने वाले दो दिनों तक मौसम विभाग ने इसी तरह हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है.

उत्तराखंड में नए साल पर पर्यटकों का स्नोफॉल से होगा स्वागत (ETV Bharat)

मौसम बदलने से खिले पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे: उत्तराखंड में लंबे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे लोगों को आखिरकार बड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को मौसम ने करवट ली और सुबह से ही आसमान में बादल दिखाई देने लगे. इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी तो ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिली है. साल के आखिरी हफ्ते में मौसम में हुए इस बदलाव से न केवल स्थानीय लोगों में खुशी दिखाई दे रही है, बल्कि पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे हैं. खासतौर पर व्यवसायियों के लिए यह मौसम बड़ी खुशखबरी लेकर आया है.

बारिश से किसानों को होगा फायदा: हालांकि पहले से ही नए साल के शुरू होने से पहले ही तमाम हिल स्टेशंस पर पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. अब बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया था कि 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश में कई जगह पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. और ये अनुमान सही साबित हुआ है. मौसम में आए इस बदलाव से प्रदेश में किसानों को भी फायदा होगा क्योंकि काफी समय से बारिश का इंतजार किया जा रहा था और अब मौसम में हुए बदलाव के कारण खेती में भी किसानों को इसका फायदा मिलेगा.

चार बड़े शहरों का तापमान: तापमान की बात करें तो देहरादून में आज अधिकतम तापमान 16° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12° सेल्सियस है. हरिद्वार में अधिकतम तापमान 18° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13° सेल्सियस है. रुद्रपुर में आज अधिकतम तापमान 21° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14° सेल्सियस है. कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 21° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14° सेल्सियस है.

चारों धामों का तापमान: चारों धामों में यमुनोत्री सबसे ठंडा है. यहां का अधिकतम तापमान -2° सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमन -7° सेल्सियस है. गंगोत्री धाम का अधिकतम तापमान 3° सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान -2° सेल्सियस है. बदरीनाथ के दोनों तापमान माइनस में हैं. यहां का अधिकतम तापमान -1° सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान -4° सेल्सियस है. बाबा के धाम केदारनाथ का अधिकतम तापमान 0° सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान -4° सेल्सियस है.

आदि कैलाश में बर्फ ही बर्फ: सीमांत पिथौरागढ़ जिले में स्थित आदि कैलाश तीर्थ स्थल तो मानो जम गया है. आदि कैलाश के दोनों तापमान माइनस में बहुत नीचे जा चुके हैं. यहां अधिकतम तापमान -14° सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान भी -18° सेल्सियस है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर मौसम का अलर्ट, बर्फबारी के बाद पाले ने बढ़ाई टेंशन, रहिए सतर्क

देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज और कल मौसम बदलने का अनुमान लगाया था. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज शुक्रवार और शनिवार को बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अनुमान लगाया था. मौसम विभाग का अनुमान सही साबित हुआ है.

उत्तराखंड में बदला मौसम: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून आज राज्य के सभी 13 जिलों में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया था. साथ ही 2500 मीटर और उससे ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना भी जताई गई थी. दोनों अनुमान सही साबित हुए हैं. इसके साथ ही शनिवार 28 दिसंबर को राज्य के 2000 मीटर और उससे ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है.

राज्य में हो रही बारिश और बर्फबारी: प्रदेश में शुक्रवार को हल्की बूंदाबांदी और ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी भी देखने को मिली है. इस तरह उत्तराखंड में नए साल का सेलिब्रेशन मनाने की इच्छा रखने वालों के लिए मौसम भी खुशखबरी लेकर आया है. खास बात यह है कि आने वाले दो दिनों तक मौसम विभाग ने इसी तरह हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है.

उत्तराखंड में नए साल पर पर्यटकों का स्नोफॉल से होगा स्वागत (ETV Bharat)

मौसम बदलने से खिले पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे: उत्तराखंड में लंबे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे लोगों को आखिरकार बड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को मौसम ने करवट ली और सुबह से ही आसमान में बादल दिखाई देने लगे. इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी तो ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिली है. साल के आखिरी हफ्ते में मौसम में हुए इस बदलाव से न केवल स्थानीय लोगों में खुशी दिखाई दे रही है, बल्कि पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे हैं. खासतौर पर व्यवसायियों के लिए यह मौसम बड़ी खुशखबरी लेकर आया है.

बारिश से किसानों को होगा फायदा: हालांकि पहले से ही नए साल के शुरू होने से पहले ही तमाम हिल स्टेशंस पर पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. अब बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया था कि 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश में कई जगह पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. और ये अनुमान सही साबित हुआ है. मौसम में आए इस बदलाव से प्रदेश में किसानों को भी फायदा होगा क्योंकि काफी समय से बारिश का इंतजार किया जा रहा था और अब मौसम में हुए बदलाव के कारण खेती में भी किसानों को इसका फायदा मिलेगा.

चार बड़े शहरों का तापमान: तापमान की बात करें तो देहरादून में आज अधिकतम तापमान 16° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12° सेल्सियस है. हरिद्वार में अधिकतम तापमान 18° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13° सेल्सियस है. रुद्रपुर में आज अधिकतम तापमान 21° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14° सेल्सियस है. कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 21° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14° सेल्सियस है.

चारों धामों का तापमान: चारों धामों में यमुनोत्री सबसे ठंडा है. यहां का अधिकतम तापमान -2° सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमन -7° सेल्सियस है. गंगोत्री धाम का अधिकतम तापमान 3° सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान -2° सेल्सियस है. बदरीनाथ के दोनों तापमान माइनस में हैं. यहां का अधिकतम तापमान -1° सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान -4° सेल्सियस है. बाबा के धाम केदारनाथ का अधिकतम तापमान 0° सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान -4° सेल्सियस है.

आदि कैलाश में बर्फ ही बर्फ: सीमांत पिथौरागढ़ जिले में स्थित आदि कैलाश तीर्थ स्थल तो मानो जम गया है. आदि कैलाश के दोनों तापमान माइनस में बहुत नीचे जा चुके हैं. यहां अधिकतम तापमान -14° सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान भी -18° सेल्सियस है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर मौसम का अलर्ट, बर्फबारी के बाद पाले ने बढ़ाई टेंशन, रहिए सतर्क

Last Updated : 16 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.