हल्द्वानी: सरकारी कर्मचारियों का एक साल तक एक दिन का वेतन काटने का सरकार की तरफ से आदेश जारी हुआ है. जिस पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने आपत्ति जताई है, साथ ही उन्होंने कर्मचारियों का वेतन काटे जाने के फैसले को सरकार से जल्द वापस लेने की अपील की है.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि कर्मचारियों की वेतन कटौती पर कर्मचारी संगठनों ने आपत्ति जताई है, लेकिन सरकार उनकी वेतन कटौती बंद नहीं कर रही है. यहां तक कि कुछ लोग इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में भी जा चुके हैं, जहां हाईकोर्ट ने भी सरकार से पूरे मामले पर जवाब मांगा है.
पढे़ं- कोरोना से 'जंग' जीतने वालों संग हो रहा भेदभाव, नहीं मिल रहा सामान, पड़ोसियों ने भी बनाई दूरी
वहीं, उन्होंने कहा है कि संकट की इस घड़ी में कर्मचारियों के वेतन में कटौती करना जायज नहीं है, ऐसे में अगर कर्मचारी संगठन कांग्रेस से सहयोग मांगता है, तो कांग्रेस उनके साथ खड़ी है. साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों के वेतन कटौती को जल्द बंद किया जाए.