ETV Bharat / state

Post Office Insurance Policy: पोस्टऑफिस में सिर्फ 396 रुपए में कराएं 10 लाख का बीमा, ऐसे पाएं लाभ - पोस्टऑफिस

Post Office New Insurance Scheme भारतीय पोस्ट ऑफिस मध्यम और गरीब वर्ग के लिए काफी अच्छी स्कीम लॉन्च कर रहा है. जिससे लोगों को इन स्कीमों को लाभ मिल सकें. भारतीय डाक विभाग इस बार काफी अच्छी हेल्थ स्कीम लेकर आया है, जिसका फायदा आप उठा सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2023, 9:07 AM IST

Updated : Aug 28, 2023, 9:16 AM IST

पोस्टऑफिस ने लॉन्च की नई स्कीम

हल्द्वानी: भारतीय पोस्ट ऑफिस ने देश के गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए एक नई इंश्योरेंस योजना शुरू की है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के तहत अब जनरल बीमा भी शुरू किया गया है. अब इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक के तहत 396 रुपये से दुर्घटना बीमा कराया जा सकता है. इससे खाताधारक की हादसे में मौत पर आश्रितों को 10 लाख रुपये तक का बीमा लाभ मिलेगा.

स्थायी रूप से पूर्ण दिव्यांगता, आंशिक दिव्यांगता, दुर्घटनावश अंग विच्छेद व पैरालिसिस होने पर 10 लाख का बीमा कवर रहेगा. इसके साथ ही एक्सीडेंटल सुविधा पर ₹30 हजार की ओपीडी की सुविधा उपलब्ध के साथ-साथ अस्पताल के खर्च के लिए 10 दिन तक रोजाना एक हजार रुपये भी मिलेंगे. किसी भी कारण से दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु इस बीमा के तहत अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपए और कम से कम दो बच्चों की शिक्षा के लिए एक लाख रुपए तक की धनराशि दी जाएगी.
पढ़ें-भारतीय डाक विभाग आयोजित करेगा पत्र लेखन प्रतियोगिता, ऐसे ले सकते हैं हिस्सा

हल्द्वानी प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर गौरव जोशी ने बताया कि भारतीय पोस्ट ऑफिस और टाटा एआईजी कंपनी ने बीमा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की है. जहां 396 की वार्षिक प्रीमियम में पॉलिसीधारक को 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा. डाक विभाग की इस अभिनव योजना से देश के गरीब और मध्यम वर्ग को काफी लाभ होगा. व्यक्ति को एक वर्ष के भीतर इस योजना का बीमा कवर प्राप्त हो जाएगा.

यह योजना 18 से 65 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के लिए है और इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रत्येक डाकघर में व्यापक प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. जिससे कि लोग अधिक से अधिक इस योजना का लाभ उठा सके. उन्होंने कहा कि अभी तक डाक विभाग में बीमा की सुविधा उपलब्ध नहीं थी.अगर कोई भी व्यक्ति जनरल इंश्योरेंस करना चाहता है तो अपने नजदीकी डाकघर या पोस्टमैन से संपर्क कर अपना बीमा करवा सकते हैं.
पढ़ें-एक और डाकघर कर्मचारी पर लगा गबन का आरोप, मुकदमा दर्ज

इस हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को हर साल रिन्यू कराना होगा. इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में इंश्योरेंस कराने वाले का खाता होना जरूरी है. व्यक्ति अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड लेकर पोस्ट ऑफिस में आकर अपना खाता खुलवा सकता है.

पोस्टऑफिस ने लॉन्च की नई स्कीम

हल्द्वानी: भारतीय पोस्ट ऑफिस ने देश के गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए एक नई इंश्योरेंस योजना शुरू की है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के तहत अब जनरल बीमा भी शुरू किया गया है. अब इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक के तहत 396 रुपये से दुर्घटना बीमा कराया जा सकता है. इससे खाताधारक की हादसे में मौत पर आश्रितों को 10 लाख रुपये तक का बीमा लाभ मिलेगा.

स्थायी रूप से पूर्ण दिव्यांगता, आंशिक दिव्यांगता, दुर्घटनावश अंग विच्छेद व पैरालिसिस होने पर 10 लाख का बीमा कवर रहेगा. इसके साथ ही एक्सीडेंटल सुविधा पर ₹30 हजार की ओपीडी की सुविधा उपलब्ध के साथ-साथ अस्पताल के खर्च के लिए 10 दिन तक रोजाना एक हजार रुपये भी मिलेंगे. किसी भी कारण से दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु इस बीमा के तहत अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपए और कम से कम दो बच्चों की शिक्षा के लिए एक लाख रुपए तक की धनराशि दी जाएगी.
पढ़ें-भारतीय डाक विभाग आयोजित करेगा पत्र लेखन प्रतियोगिता, ऐसे ले सकते हैं हिस्सा

हल्द्वानी प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर गौरव जोशी ने बताया कि भारतीय पोस्ट ऑफिस और टाटा एआईजी कंपनी ने बीमा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की है. जहां 396 की वार्षिक प्रीमियम में पॉलिसीधारक को 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा. डाक विभाग की इस अभिनव योजना से देश के गरीब और मध्यम वर्ग को काफी लाभ होगा. व्यक्ति को एक वर्ष के भीतर इस योजना का बीमा कवर प्राप्त हो जाएगा.

यह योजना 18 से 65 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के लिए है और इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रत्येक डाकघर में व्यापक प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. जिससे कि लोग अधिक से अधिक इस योजना का लाभ उठा सके. उन्होंने कहा कि अभी तक डाक विभाग में बीमा की सुविधा उपलब्ध नहीं थी.अगर कोई भी व्यक्ति जनरल इंश्योरेंस करना चाहता है तो अपने नजदीकी डाकघर या पोस्टमैन से संपर्क कर अपना बीमा करवा सकते हैं.
पढ़ें-एक और डाकघर कर्मचारी पर लगा गबन का आरोप, मुकदमा दर्ज

इस हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को हर साल रिन्यू कराना होगा. इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में इंश्योरेंस कराने वाले का खाता होना जरूरी है. व्यक्ति अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड लेकर पोस्ट ऑफिस में आकर अपना खाता खुलवा सकता है.

Last Updated : Aug 28, 2023, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.