नैनीताल: आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तहत भारतीय सेना 24 सितंबर से 31 अक्टूबर तक कुमाऊं भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. नैनीताल के डीएसए मैदान में इस आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है.
सरोवर नगरी में भारतीय सेना के कैप्टन शिवम साह मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत 24 सितंबर नैनीताल डीएसए के खेल मैदान से तल्लीताल तक सेना के जवानों द्वारा परेड की जाएगी. साथ ही डीएसए मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम नैनीझील में नौकायन समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान बहादुर जवान, वीर सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उन्हें व उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा.
इस दौरान जनता को भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास से भी अवगत कराया जाएगा. सेना के अधिकारियों द्वारा बताया गया की कार्यक्रम का उद्घाटन व कर्टेन रेजर समारोह नैनीताल समेत अल्मोड़ा में एक साथ होगा. जिसमें मुख्य अतिथि मेजर जनरल चरणजीत सिंह देवगन युद्ध सेवा मेडल, जनरल अफसर कमांडिंग गरुड़ डिवीजन होंगे. कार्यक्रम नैनीताल के बाद अल्मोड़ा जिले में आयोजित होगा.
पढ़ें: 9 नवंबर को होगा लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का लोकार्पण! बरसों पुराना सपना होगा पूरा
बता दें कि, कार्यक्रम के तहत 28 सितंबर को चौखुटिया से 75 सैनिकों का ट्रैकिंग अभियान दल कुमाऊं के विभिन्न 75 गांवों के लिए रवाना होगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वीर नारियों को सम्मानित करना और कोरोना, स्वच्छता और आजादी की 75वीं सालगिरह के बारे में लोगों मे जागरूक करना है. वहीं, ट्रैकिंग दल अभियान के तहत चौखुटिया, द्वाराहाट, भिकियासैंण, सल्ट, स्याल्दे के 15 गांव में जाएगा. 3 अक्टूबर को ट्रेकिंग अभियान का समापन चौखुटिया में होगा. समापन के अवसर पर सेना और आम नागरिकों के द्वारा 7500 पौधें भी लगाए जाएंगे. कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान मेजर जनरल मनोज कुमार कटिआर अति विशिष्ट सेवा मेडल मुख्य अतिथि होंगे.