हल्द्वानी: निजी स्कूलों की फीस माफी को लेकर 45 दिन से चल रहे अनशन को नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया है. बता दें कि अभिभावक संघ के बैनर तले हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में निजी स्कूलों के फीस माफी और स्कूलों की मनमानी को लेकर पिछले 45 दिनों से धरने पर बैठे थे.
पढ़ें- मेयर की बेटी को नौकरी देने पर भड़के युवा कांग्रेसी, प्रदर्शन का ऐलान
दरअसल, पिछले 45 दिनों से स्कूलों की फीस माफी को लेकर अभिभावक संघ और स्थानीय पार्षद धरने पर बैठे थे. वहीं, धरने के साथ-साथ कई पार्षद अनशन भी कर रहे थे. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने धरना स्थल पहुंच कर अभिभावकों की समस्या को सुना और आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया.
इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि फीस माफी के मुद्दे को वह 23 तारीख से होने वाले विधानसभा सत्र में उठाएंगी. वहीं, अभिभावक संघ के लोगों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो फिर से आंदोलन खड़ा किया जाएगा और अब होने वाला आंदोलन बड़े स्तर से किया जाएगा.