रामनगर: कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार गरीबों और मजदूरों पर पड़ रही है. ऐसे में कई स्वयंसेवी संगठन व सामाजिक व धार्मिक संगठन निरंतर सक्रिय हैं. प्रशासन और पुलिस के सहयोग से ऐसे संगठन भोजन या खाद्य सामग्री तैयार कर कच्ची बस्तियों, निर्धन वर्ग व जरूरतमंद लोगों में लगातार वितरित कर रहे हैं.
ऐसे ही कुछ युवा बिना किसी की नजर में आए जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. ये युवा अब तक 400 परिवारों को खाद्य साम्रगी वितरित कर चुके हैं. ये युवा बिना फेसबुक पर फोटो अपलोड किए और बिना मीडिया के सामने आए लोगों की मदद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-नन्हीं स्नेहा को आई अपनी मां की याद, पीएम राहत कोष में दिए 5100 रुपये
आपको बता दें कि इन युवाओं ने ईटीवी भारत को उनके नाम उजागर करने के लिए मना किया है. इन युवाओं का मानना है कि यदि वे किसी को खाद्य सामग्री देते हुए उसकी फोटो लेते हैं तो ये उस गरीब के लिए कहीं न कहीं ग्लानि का विषय है. यही सोचकर वे बिना किसी फोटो या मीडिया के ही इन गरीबों की मदद कर रहे हैं.