हल्द्वानी: आईपीएल शुरू होते ही ऑनलाइन सट्टेबाजी का खेल शुरू हो गया है. हल्द्वानी में सटोरिए बड़ी तादाद में ऑनलाइन सट्टे लगा रहे हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि वह लगातार सटोरियों पर नजर बनाए हुए हैं. अगर, कहीं से भी सट्टेबाजी की सूचना मिलती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हालांकि, पुलिस अधिकारियों का दावा है की पुलिस ऐसे सटोरियों के लिए जाल बिछाकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने के की तैयारी है. आईपीएल शुरू होते ही हर साल सटोरिए एक्टिव हो जाते हैं. शहर में आईपीएल में लाखों रुपये का सट्टा लगाया जाता है.
यह भी पढ़ें-BJP अपने कार्यकर्ताओं को रीति-नीति का देगी प्रशिक्षण
इस बार पुलिस मुस्तैद होने का दावा कर रही है. पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर का कहना है कि ऑनलाइन सट्टा और पर्ची वाले सट्टे के काले कारनामे पर पुलिस पूरी तरह से निगाह बनाए हुए है.