ETV Bharat / state

रामनगर: जिला पंचायत के नाम पर अवैध वसूली, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कराया बंद

रामनगर के हल्दुआ बैरियर नेशनल हाईवे 309 पर जिला पंचायत के नाम पर हो रही अवैध वसूली को कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक रणजीत रावत ने पहुंचकर रुकवाया.

ramnagar latest news
ramnagar latest news
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 10:20 AM IST

रामनगर: नेशनल हाईवे- 309 पर हल्दुआ बैरियर पर जिला पंचायत के नाम पर लंबे समय से अवैध वसूली की जा रही थी. जानकारी मिलने पर प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत रावत ने मौके पर पहुंचकर अवैध टैक्स वसूली को रोका.

बता दें, हल्दुआ बैरियर पर लंबे समय से जिला पंचायत के नाम पर टैक्स वसूली की जा रही थी. जिसकी शिकायत लगातार पुलिस व स्थानीय प्रशासन को वाहन स्वामियों द्वारा दी जा रही थी. लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने बंद कराई अवैध वसूली.

बीते दिनों कुछ वाहन स्वामियों ने कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत रावत को भी इसके बार में अवगत कराया. जिस पर बुधवार देर शाम रणजीत रावत ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने एसडीएम और डीएम से फोन पर बात की और तुरंत ही अवैध वसूली रुकवाने की बात कही. साथ ही उन्होंने हाईवे जाम करने की चेतावनी भी दी.

पढ़ें- 189 चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का शिक्षा मंत्री 1 जुलाई से करेंगे शुभारंभ

थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल अबुल कलाम ने टैक्स वसूली बंद कराई. उन्होंने कहा कि ठेकेदार जब तक एनएच पर वाहनों से शुल्क वसूली के स्पष्ट आदेश की कॉपी नहीं दिखा देता, तबतक कोई वसूली नहीं करने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि कोई वाहन मालिक या चालक अवैध वसूली के खिलाफ शिकायत देता है, तो वसूली करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

रामनगर: नेशनल हाईवे- 309 पर हल्दुआ बैरियर पर जिला पंचायत के नाम पर लंबे समय से अवैध वसूली की जा रही थी. जानकारी मिलने पर प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत रावत ने मौके पर पहुंचकर अवैध टैक्स वसूली को रोका.

बता दें, हल्दुआ बैरियर पर लंबे समय से जिला पंचायत के नाम पर टैक्स वसूली की जा रही थी. जिसकी शिकायत लगातार पुलिस व स्थानीय प्रशासन को वाहन स्वामियों द्वारा दी जा रही थी. लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने बंद कराई अवैध वसूली.

बीते दिनों कुछ वाहन स्वामियों ने कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत रावत को भी इसके बार में अवगत कराया. जिस पर बुधवार देर शाम रणजीत रावत ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने एसडीएम और डीएम से फोन पर बात की और तुरंत ही अवैध वसूली रुकवाने की बात कही. साथ ही उन्होंने हाईवे जाम करने की चेतावनी भी दी.

पढ़ें- 189 चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का शिक्षा मंत्री 1 जुलाई से करेंगे शुभारंभ

थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल अबुल कलाम ने टैक्स वसूली बंद कराई. उन्होंने कहा कि ठेकेदार जब तक एनएच पर वाहनों से शुल्क वसूली के स्पष्ट आदेश की कॉपी नहीं दिखा देता, तबतक कोई वसूली नहीं करने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि कोई वाहन मालिक या चालक अवैध वसूली के खिलाफ शिकायत देता है, तो वसूली करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.