रामनगरः तराई पश्चिमी क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. खनन माफिया बेखौफ होकर धड़ल्ले से अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं. इतना ही नहीं माफिया कालू सिद्ध और खड़ंजे गेट से एक निजी रास्ते के जरिए उपखनिज की चोरी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये सब विभागीय मिली भगत से हो रहा है. वहीं, मामले में कुमाऊं चीफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
बता दें कि, वन विभाग के तराई पश्चिमी में पड़ने वाले कालू सिद्ध और खड़ंजे गेट के पास से एक निजी रास्ते के जरिए माफिया अवैध खनन के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. साथ ही भारी मात्रा में उपखनिज को ढो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी सूचना फ्लाइंग टीम को दी जाती है, लेकिन टीम के आने से पहले ही खनन माफिया अपने वाहनों को लेकर फरार हो जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश: अज्ञात बीमारी से मरे दर्जनों मुर्गे, फार्म मालिक ने गंगा में फेंका
ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि विभाग और पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन हो रहा है. वहीं, मामले में कुमाऊं चीफ विवेक पांडे का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है. जल्द ही टीम गठित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.