रामनगर: कोतवाली पुलिस ने उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित बोलेरो से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित बोलेरो में अवैध तरीके से शराब लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: कोटद्वार: गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
जिसके बाद पुलिस ने रामनगर शिवलालपुर चुंगी के पास चेकिंग अभियान चलाया और 10 पेटी अवैध शराब के साथ दोहरी परसा काशीपुर निवासी सत्येंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. शराब उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित बोलेरो में अवैध तरीके से लाई जा रही थी. रामनगर कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.