ETV Bharat / state

रामनगर में जंगली जानवरों का आतंक, परेशान ग्रामीणों ने कॉर्बेट ऑफिस में किया प्रदर्शन, रखी ये मांगें

Terror of wild animals in Ramnagar रामगनगर के ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक है. जिससे परेशान ग्रामीणों ने आज कॉर्बेट कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

Etv Bharat
रामनगर में जंगली जानवरों का आतंक
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 4, 2023, 9:54 PM IST

रामनगर: जंगली जानवरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने कॉर्बेट कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने मानव वन्यजीव संघर्ष में जान गंवाने वालों को मिलने वाली मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की. ग्रामीणों ने मुआवजा राशि 25 लाख करने की मांग की.

बता दें रामनगर क्षेत्र के आसपास विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में वन्यजीवों का आतंक है. जिसके कारण ग्रामीण डर के साए में जीने के लिए मजबूर हैं. बाघ और गुलदार यहां लगातार ग्रामीणों के पालतू मवेशियों को अपना शिकार बना रहे हैं. वहीं कई इंसानों को भी ये अपना निवाला बन चुके हैं. वहीं जंगली हाथी ग्रामीणों की खून पसीने की कमाई से खेत में लगाई गई फसलों को भी चौपट कर रहे हैं.

पढे़ं- यति नरसिंहानंद गिरि को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग, गृहमंत्री आवास तक पदयात्रा करेंगे संन्यासी

बता दें ग्राम कानिया क्षेत्र में पिछले हफ्ते एक बाघ ने पांच मवेशियों को अपना शिकार बनाया. वहीं, रामनगर के हाथीडंगर क्षेत्र में बाघ ने एक महिला को मौत के घाट उतारने के साथ ही कई लोगों को घायल कर दिया था. रविवार की देर रात कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने कानियां क्षेत्र से दो बाघों को रेस्क्यू कर लिया था, लेकिन इसके बाद भी ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है.

पढे़ं- कैबिनेट बैठक में 14 प्रस्तावों पर लगी मुहर, नंदा देवी कन्या धन योजना में छूटे लाभार्थियों को भी दिया जाएगा लाभ

सोमवार को दर्जनो ग्रामीणों ने कॉर्बेट कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने धरना देते हुए कहा दो बाघ पकड़ने से मामला शांत नहीं होगा. उन्होंने कहा गांव में अभी कई बाघ और गुलदार हैं, इन सभी को यहां से दूसरी जगह भेजा जाये. गांव में सुरक्षा दीवार बनाने के साथ ही जंगली जानवरों का शिकार होने वाले मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि बढ़ाकर 25 लख रुपए दी जाये. घायलों का उपचार विभाग द्वारा निशुल्क करवाया जाये. उन्होंने कहा यदि विभाग ने उनकी मांगों को नहीं माना तो शीघ्र एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

रामनगर: जंगली जानवरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने कॉर्बेट कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने मानव वन्यजीव संघर्ष में जान गंवाने वालों को मिलने वाली मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की. ग्रामीणों ने मुआवजा राशि 25 लाख करने की मांग की.

बता दें रामनगर क्षेत्र के आसपास विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में वन्यजीवों का आतंक है. जिसके कारण ग्रामीण डर के साए में जीने के लिए मजबूर हैं. बाघ और गुलदार यहां लगातार ग्रामीणों के पालतू मवेशियों को अपना शिकार बना रहे हैं. वहीं कई इंसानों को भी ये अपना निवाला बन चुके हैं. वहीं जंगली हाथी ग्रामीणों की खून पसीने की कमाई से खेत में लगाई गई फसलों को भी चौपट कर रहे हैं.

पढे़ं- यति नरसिंहानंद गिरि को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग, गृहमंत्री आवास तक पदयात्रा करेंगे संन्यासी

बता दें ग्राम कानिया क्षेत्र में पिछले हफ्ते एक बाघ ने पांच मवेशियों को अपना शिकार बनाया. वहीं, रामनगर के हाथीडंगर क्षेत्र में बाघ ने एक महिला को मौत के घाट उतारने के साथ ही कई लोगों को घायल कर दिया था. रविवार की देर रात कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने कानियां क्षेत्र से दो बाघों को रेस्क्यू कर लिया था, लेकिन इसके बाद भी ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है.

पढे़ं- कैबिनेट बैठक में 14 प्रस्तावों पर लगी मुहर, नंदा देवी कन्या धन योजना में छूटे लाभार्थियों को भी दिया जाएगा लाभ

सोमवार को दर्जनो ग्रामीणों ने कॉर्बेट कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने धरना देते हुए कहा दो बाघ पकड़ने से मामला शांत नहीं होगा. उन्होंने कहा गांव में अभी कई बाघ और गुलदार हैं, इन सभी को यहां से दूसरी जगह भेजा जाये. गांव में सुरक्षा दीवार बनाने के साथ ही जंगली जानवरों का शिकार होने वाले मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि बढ़ाकर 25 लख रुपए दी जाये. घायलों का उपचार विभाग द्वारा निशुल्क करवाया जाये. उन्होंने कहा यदि विभाग ने उनकी मांगों को नहीं माना तो शीघ्र एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.