हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिन्दुखत्ता में पत्नी के मायके चले जाने के बाद एक व्यक्ति ने दूसरी महिला को अपने घर ले आया. जब पत्नी मायके से लौटकर देर रात घर पहुंची तो दूसरी महिला को देख उसका पारा गरम हो गया. जिसके बाद महिला ने जमकर बवाल काटा और मौके पर भीड़ जुटने लगी. ऐसे में ये मामला कोतवाली तक पहुंच गया. जहां आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देररात तक हंगामा होता रहा.
जानकारी के मुताबिक, बिंदुखत्ता के गांधीनगर गांव में एक महिला अपने मायके गई हुई थी. वहीं, महिला की गैरहाजिरी में आरोपी पति रिश्ते की भांजी को अपने घर ले आया. वहीं, जैसे ही उसकी पत्नी वापस लौटी तो वह उक्त महिला को अपने घर में देखकर आग बबूला हो गई और घर में पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया. देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई.
वहीं, महिलाओं ने भी कथित भांजी का भारी विरोध करते हुए आरोपी और उसकी कथित भांजी के रिश्ते पर गंभीर सवाल उठाते हुए गांव में अनैतिक कार्यों को बढ़ावा देने का आरोप लगाने लगे. साथ ही उन्होंने मौके पर पुलिस बल को बुला लिया. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ग्रामीणों के दबाव में आरोपी और उसकी कथित भांजी को कोतवाली ले आए.
पढ़ें- माओवादी भाष्कर ने वृद्ध जागेश्वर में बनाया था हाइड आउट, पुलिस जुटा रही सबूत
ऐसे में आरोपी की पत्नी के साथ कई महिलाओं ने कोतवाली में पहुंचकर धरना शुरू कर दिया. देर रात तक चले धरने के दौरान गांधीनगर क्षेत्र की महिलाओं ने आरोप लगाया कि उक्त कथित भांजी अपने पति को छोड़कर आई है तथा इस घर को बर्बाद करने की नीयत रखती है.वहीं, आरोपी दूसरी महिला को घर पर ही रखने की जिद पर अड़ा हुआ था.
वहीं, कोतवाल संजय कुमार ने आश्वासन के बाद महिलाएं शांत हुई और व्यक्ति को शांति भंग के आरोप में करवाई की जबकि, उक्त महिला को छोड़ दिया गया. ग्रामीण महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर दोबारा महिला उस गांव में आएगी तो पुलिस के खिलाफ फिर धरने पर बैठे जाएंगे.