हल्द्वानी: पिछले दो महीने से हल्द्वानी के फतेपुर इलाकों में गुलदार ने आतंक मचा रखा है. ऐसे में अब गुलदार को ढेर करने के लिए शिकारियों की एक टीम फतेपुर पहुंच गई है, जो आस-पास के जंगलों में कॉम्बिंग कर रही है. हालांकि अभी तक उन्हें गुलदार का कोई सुराग नहीं लगा है.
गुलदार के आतंक को देखते हुए वन विभाग ने उसे आदमखोर घोषित कर दिया है. जिसके बाद गुलदार को मारने के लिए मेरठ से अंतरराष्ट्रीय शूटर (शिकारी) सैयद अली बिनहादी को बुलाया गया हैं. बिनहादी अपनी टीम के साथ जंगल का कॉम्बिंग कर रहे हैं. हालांकि सोमवार को उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है.
पढ़ें- 21 अक्टूबर को डोईवाला में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
बता दें कि ये गुलदार अभीतक आठ लोगों पर हमला कर चुका है. शनिवार को इस गुलदार ने गांव के अंदर एक मवेशी को अपना निवाला बनाया था. गौरतलब है कि शिकारी सैयद अली एक हफ्ते पहले ही भी गुलदार को ढेर करने के लिए फतेहपुर आए हुए थे, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के चलते वह वापस घर लौट गए थे. अब दोबारा स्वस्थ होने के बाद शिकारी सैयद अली गुलदार को ढेर करने पहुंचे हुए हैं.