हल्द्वानी: ठंड शुरू होते ही उत्तराखंड में भारी संख्या में प्रवासी पक्षी विचरण को आते हैं. ऐसे में प्रवासी पक्षियों के शिकार की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं. ताजा मामला तराई केंद्रीय वन प्रभाग का है, जहां वन विभाग और एसओजी की टीम ने प्रवासी पक्षियों के शिकार करते हुए एक शिकारी को गिरफ्तार किया है. शिकारी के कब्जे से एक मृत प्रवासी पक्षी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां
वन विभाग की एसओजी टीम ने हरिपुरा और बौर जलाशय में छापेमारी की. जिसमें एक शिकारी हत्थे चढ़ा, जबकि बाकी शिकारी भागने में कामयाब रहे. टीम ने मौके से 12 मृत प्रवासी पक्षी और एक बाइक बरामद की है.
ये भी पढे़ं : मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द
तराई केंद्रीय वन प्रभाग की डीएफओ अभिलाषा सिंह के बताया कि सूचना मिल रही थी कि प्रवासी पक्षियों का शिकार किया जा रहा है. जिसके बाद वन विभाग और एसओजी की टीम छापामारी कर शिकारियों को गिरफ्तार कर रही है.
ये भी पढ़ें : कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय को खाली करने का नोटिस, लाखों रुपए का बकाया
उन्होंने बताया कि प्रवासी पक्षियों का शिकार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. प्रवासी पक्षियों का शिकार करते हुए पकड़े जाने पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.