ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बुझ गया घर का इकलौता चिराग, दोस्त हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा जंग

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में सड़क हादसे की वजह से घर का इकलौता चिराग बुझ गया. मृतक का नाम मानस शाह बताया जा रहा है, जो हल्द्वानी में रहकर होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था.

haldwani
haldwani
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 2:31 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर रात होटल मैनेजमेंट के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार दूसरा गंभीर से घायल बताया जा रहा है, जिसका हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे में जिस छात्र की मौत हुई है, उसका नाम मानस शाह पुत्र हरीश चंद्र शाह (22) निवासी तल्लीताल भीमताल था. मानस शाह हल्द्वानी के एक निजी कॉलेज से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था. मानस हल्द्वानी में किराए का कमरा लेकर रहता था.
पढ़ें- ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, चार घायल

पुलिस ने बताया कि बुधवार 31 मई देर रात को मानस अपने साथी पंकज निवासी बेरीनाग के साथ बाइक पर हल्दूचौड़ गया था. वहीं पर दोनों सड़क पर लहूलुहान हालत में मिले. राहगीर ही दोनों को बेस अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मानस को मृत घोषित कर दिया है. वहीं पंकज भौर्याल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे भर्ती कर लिया गया.

बताया जा रहा है कि मानस घर का इकलौता चिराग था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैं. हादसे का कारणों का अभीतक पता नहीं चल पाया है. परिवार की तरफ से भी कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं इलाके में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकी हादसे के बारे में कुछ जानकारी मिल सके. इस हादसे के बाद मानस के घर में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं.

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर रात होटल मैनेजमेंट के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार दूसरा गंभीर से घायल बताया जा रहा है, जिसका हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे में जिस छात्र की मौत हुई है, उसका नाम मानस शाह पुत्र हरीश चंद्र शाह (22) निवासी तल्लीताल भीमताल था. मानस शाह हल्द्वानी के एक निजी कॉलेज से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था. मानस हल्द्वानी में किराए का कमरा लेकर रहता था.
पढ़ें- ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, चार घायल

पुलिस ने बताया कि बुधवार 31 मई देर रात को मानस अपने साथी पंकज निवासी बेरीनाग के साथ बाइक पर हल्दूचौड़ गया था. वहीं पर दोनों सड़क पर लहूलुहान हालत में मिले. राहगीर ही दोनों को बेस अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मानस को मृत घोषित कर दिया है. वहीं पंकज भौर्याल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे भर्ती कर लिया गया.

बताया जा रहा है कि मानस घर का इकलौता चिराग था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैं. हादसे का कारणों का अभीतक पता नहीं चल पाया है. परिवार की तरफ से भी कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं इलाके में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकी हादसे के बारे में कुछ जानकारी मिल सके. इस हादसे के बाद मानस के घर में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.