हल्द्वानी: जिला प्रशासन के सख्ती के बाद भी अस्पताल प्रशासन आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं. आलम ये है कि अस्पताल अपना बायोमेडिकल कचरा खुले में फेंक रहे हैं. इन अस्पतालों को किसी कार्रवाई का डर नहीं है. ऐसे में अब जिला प्रशासन इन अस्पतालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने जा रहा है.
गौरतलब है कि शहर के कई नामी-गिरामी अस्पताल अपने बायो मेडिकल वेस्ट को कूड़े-कचरे के साथ इधर-उधर फेंक रहे हैं. जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय लोगों द्वारा भी की जा सकी है. वहीं, प्रशासन ने इन अस्पतालों को अपना बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण के सख्त आदेश दिए था. बावजूद ये अस्पताल जिला प्रशासन के आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं. ऐसे में खुले में फेंके जा रहे बायोमेडिकल वेस्ट से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है.
वहीं, जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल ने हल्द्वानी क्षेत्र के निजी अस्पतालों को कड़े निर्देश दिए हैं. उनका कहना है किअगर कोई भी अस्पताल प्रशासन अपने बायोमेडिकल वेस्ट इधर-उधर फेंकता है. तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: रामनगर: राज्य सरकार के बजट से लोगों की क्या हैं उम्मीदें, जानिए
इसके साथ ही जिलाधिकारी बंसल ने सख्त लहजे में कहा है कि आगे यदि किसी भी अस्पताल की शिकायत बायोमेडिकल वेस्ट को लेकर उनके पास आई तो, तुरंत उस अस्पताल पर बायो मेडिकल एक्ट के उल्लंघन करने का मामला दर्ज करके सख्त निर्णय लिया जाएगा.