हल्द्वानी: उप कारागार प्रशासन ने महिला कैदियों के लिए होली के त्योहार को लेकर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान महिलाएं होली के गीतों पर जमकर थिरकती नजर आईं. साथ ही रंग-अबीर लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी.
पढ़ें- पौड़ी: होली को लेकर प्रशासन अलर्ट, चलाया जाएगा चेकिंग अभियान
होली हो या कोई अन्य त्योहार हल्द्वानी उप कारागार प्रशासन अपने कैदियों को खुशियां मनाने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है. इसी को लेकर हल्द्वानी उप कारागार में शनिवार को महिला कैदियों ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी महिलाओं ने होली गायन कर होली के गीतों पर स्वांग रचाया और जमकर ठुमके लगाए. इसके साथ ही महिलाओं ने अबीर गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी.
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या का कहना है कि कैदी समय-समय पर अपने त्योहार मनाते हैं, जिसके लिए जेल प्रशासन उनको अनुमति देता है. उन्होंने बताया कि महिला कैदियों ने होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और एक दूसरे को होली की बधाइयां दी.