हल्द्वानी: अब तक 16 कैदियों की रिपोर्ट एचआईवी पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बता दें कि इसी हफ्ते कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था. रिपोर्ट में 8 और कैदी एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं. अब तक हल्द्वानी जेल में 15 पुरुष और 1 महिला कैदी की रिपोर्ट एचआईवी पॉजिटिव आई है.
एचआईवी पॉजिटिव सभी कैदियों का जेल प्रशासन सुशीला तिवारी एआरटी सेंटर में इलाज करा रहा है. हल्द्वानी जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि वर्तमान समय में जेल में 16 एचआईवी संक्रमित कैदियों में 15 पुरुष और 1 महिला शामिल है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैदियों का इलाज उनकी पहचान को गोपनीय रखते हुए किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कोविड में बढ़े घरेलू हिंसा के मामले, देहरादून में 7 महीने में दर्ज हुईं 1000+ शिकायतें
इलाज के दौरान संक्रमितों के पोषण पर भी ध्यान दिया जा रहा है. डॉक्टरों की सलाह पर कैदियों का उपचार किया जा रहा है. साथ ही उनकी इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एचआईवी संक्रमित अधिकतर कैदी नशे के आदी हैं. वहीं, एचआईवी से संक्रमित महिला कैदी पश्चिम बंगाल की रहने वाली है.
जेल अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में भी 8 कैदी एचआईवी संक्रमित पाए गए थे, जिनका इलाज चल रहा था. वहीं, इस बार किए गए स्वास्थ्य परीक्षण में 8 कैदी और संक्रमित पाए गए हैं.