हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी क्षेत्र में लोगों को तमंचे के बल पर धमकाता था. गिरफ्तार आरोपी का नाम संजय उर्फ चीता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बनभूलपुरा थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर संजय उर्फ चीता को गिरफ्तार किया गया है. संजय एक हिस्ट्रीशीटर है, जो गांधीनगर वार्ड नंबर 27 का रहने वाला है. आरोप है कि संजय लोगों को तमंचे के बल पर धमकाता था. आरोपी के पास से एक देसी अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तमंचे को यूपी से खरीद कर लाया है.
पढ़ें- मिशन 2022 की तैयारी में जुटी कांग्रेस, काशीपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं के मामले में जेल जा चुका है. आरोपी को गिरफ्तार कर 25 आर्म्स एक्ट के तहत चालान कर जेल भेजा गया है.