ETV Bharat / state

उत्तराखंड पर मंडरा रहा है बड़े भूकंप का खतरा, भूगर्भ शास्त्रियों ने बताया ये कारण - टेक्टोनिक प्लेटों के स्थान बदलने से तनाव

भूकंप की दृष्टि से नैनीताल भी है बेहद संवेदनशील. नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में आ सकता है भयंकर विनाशकारी भूकंप. प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र में एक बड़ा भूकंप आ सकता है.

भूकंप
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 11:15 AM IST

नैनीतालः भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील उत्तराखंड प्रदेश में कई स्थानों में भूकंप आने के बाद अब उत्तराखंड को भूकंप से होने वाली दिक्कतों और उसके बचाव को लेकर सचेत रहना होगा, क्योंकि अब प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र में एक बड़ा भूकंप आ सकता है. भूगर्भ शास्त्रियों का मानना है कि 150 से 200 साल के अंतर में हर बार एक बड़ा भूकंप आता है. आज से करीब 150 साल पहले विनाशकारी भूकंप आया था और अब जिस तरह से बड़ी तीव्रता के भूकंप आ रहे हैं, उनको देखकर लगता है कि भविष्य में कोई बड़ा भूकंप आ सकता है.

पहाड़ी क्षेत्रों में भूकंप की संभावना.

भूगर्भ शास्त्रियों का कहना है कि पूर्व में आए भूकंप की अवधि लगभग 150 वर्ष पूरी हो गई है. ऐसे में बड़े भूकंप आने की संभावना है, मगर यह कहना कठिन है कि यह भूकंप कब आएगा और कहां आएगा, क्योंकि लंबी अवधि के दौरान टेक्टोनिक प्लेटों के स्थान बदलने से तनाव बनता है और धरती की सतह पर उसकी प्रतिक्रिया में चट्टानें फट जाती हैं.

दबाव बढ़ने के बाद 2 हजार किलोमीटर लंबी हिमालय श्रंखला के हर 100 किलोमीटर के क्षेत्र में उच्च तीव्रता वाला भूकंप आ सकता है. आज से करीब चार करोड़ साल पहले हिमालय आज जहां है, वहां से भारत करीब 5 हजार किलोमीटर दक्षिण में था और इन घटनाओं के बढ़ने की वजह से धीरे-धीरे एशिया और भारत निकट आ गए. इससे हिमालय का निर्माण हुआ साथ ही महादेशीय चट्टानों का खिसकना सालाना 2 सेंटीमीटर की गति से जारी है और आज भारतीय धरती एशिया की धरती पर दबाव डाल रही है. जिससे दबाव पैदा होता है और इसी दबाव की वजह से बड़े विनाशकारी भूकंप आ रहे हैं.

वहीं, भूकंप के विशेष जानकार प्रोफेसर सीसी पंत बताते हैं कि भूकंप के हल्के झटके धरती के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं क्योंकि इनसे धरती के भीतर उपज रहे अतिरिक्त एनर्जी निकलती रहती है जिससे भूकंप खतरनाक साबित नहीं होते. उन्होंने बताया कि मध्य हिमालयी क्षेत्र में टेक्टोनिक प्लेट का 55 मिलीमीटर प्रतिवर्ष की गति से तिब्बत की ओर खिसक रही है, जिस कारण टेक्टोनिक प्लेट आपस में टकरा रही है और इन प्लेटों के टकराने से जो एलर्जी निकल रही है वह भूकंप का कारण बन रही है. इस दृष्टि से नेपाल का बजाग क्षेत्र बेहद संवेदनशील है, जहां प्रतिदिन छोटे तीव्रता के भूकंप आ रहे हैं और कभी बड़ा भूकंप आ सकता है.

रुद्रप्रयाग समेत पिथौरागढ़ धारचूला क्षेत्र में आए भूकंप ने प्रदेश भर के भूगर्भ शास्त्रियों में हलचल मचा दी है. भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भूगर्भ शास्त्रियों की नजर है.

भूकंप की गहराई जितनी अधिक होगी भूकंप का असर उतना ही धरती पर कम होगा और भूकंप जितना धरती की सतह के करीब होगा भूकंप से उतना ही अधिक नुकसान होगा जैसा नेपाल के विनाशकारी भूकंप में देखने को मिला था.

यह भी पढ़ेंः दून में जल्द बनेगा जाट अतिथि भवन, सीएम त्रिवेंद्र ने किया शिलान्यास

भूगर्भ के गर्त में छिपे राज को जानने वाले वैज्ञानिक बताते हैं कि सन 1905 में सबसे बड़ा भूकंप हिमांचल के कांगड़ा,1934 में नेपाल बार्डर में आया था जिसके बाद 1990 में उत्तरकाशी में 6.61 का बड़ा भूकंप आया, इसके अलावा 1999 में चमोली क्षेत्र में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था लेकिन गंभीर बात यह थी.

इन भूकंपों की गहराई जमीन की सतह से 10 किलोमीटर से कम थी जिस कारण उस समय भूकंप से काफी नुकसान हुआ था और एक बार फिर भूगर्भ शास्त्री इसी तरह के भूकम्प आने की संभावना जाता रहे है. हालांकि उनका कहना है कि ये भूकंप कब कहां और कितनी तीव्रता के होंगे ये कहना मुश्किल है.

नैनीतालः भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील उत्तराखंड प्रदेश में कई स्थानों में भूकंप आने के बाद अब उत्तराखंड को भूकंप से होने वाली दिक्कतों और उसके बचाव को लेकर सचेत रहना होगा, क्योंकि अब प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र में एक बड़ा भूकंप आ सकता है. भूगर्भ शास्त्रियों का मानना है कि 150 से 200 साल के अंतर में हर बार एक बड़ा भूकंप आता है. आज से करीब 150 साल पहले विनाशकारी भूकंप आया था और अब जिस तरह से बड़ी तीव्रता के भूकंप आ रहे हैं, उनको देखकर लगता है कि भविष्य में कोई बड़ा भूकंप आ सकता है.

पहाड़ी क्षेत्रों में भूकंप की संभावना.

भूगर्भ शास्त्रियों का कहना है कि पूर्व में आए भूकंप की अवधि लगभग 150 वर्ष पूरी हो गई है. ऐसे में बड़े भूकंप आने की संभावना है, मगर यह कहना कठिन है कि यह भूकंप कब आएगा और कहां आएगा, क्योंकि लंबी अवधि के दौरान टेक्टोनिक प्लेटों के स्थान बदलने से तनाव बनता है और धरती की सतह पर उसकी प्रतिक्रिया में चट्टानें फट जाती हैं.

दबाव बढ़ने के बाद 2 हजार किलोमीटर लंबी हिमालय श्रंखला के हर 100 किलोमीटर के क्षेत्र में उच्च तीव्रता वाला भूकंप आ सकता है. आज से करीब चार करोड़ साल पहले हिमालय आज जहां है, वहां से भारत करीब 5 हजार किलोमीटर दक्षिण में था और इन घटनाओं के बढ़ने की वजह से धीरे-धीरे एशिया और भारत निकट आ गए. इससे हिमालय का निर्माण हुआ साथ ही महादेशीय चट्टानों का खिसकना सालाना 2 सेंटीमीटर की गति से जारी है और आज भारतीय धरती एशिया की धरती पर दबाव डाल रही है. जिससे दबाव पैदा होता है और इसी दबाव की वजह से बड़े विनाशकारी भूकंप आ रहे हैं.

वहीं, भूकंप के विशेष जानकार प्रोफेसर सीसी पंत बताते हैं कि भूकंप के हल्के झटके धरती के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं क्योंकि इनसे धरती के भीतर उपज रहे अतिरिक्त एनर्जी निकलती रहती है जिससे भूकंप खतरनाक साबित नहीं होते. उन्होंने बताया कि मध्य हिमालयी क्षेत्र में टेक्टोनिक प्लेट का 55 मिलीमीटर प्रतिवर्ष की गति से तिब्बत की ओर खिसक रही है, जिस कारण टेक्टोनिक प्लेट आपस में टकरा रही है और इन प्लेटों के टकराने से जो एलर्जी निकल रही है वह भूकंप का कारण बन रही है. इस दृष्टि से नेपाल का बजाग क्षेत्र बेहद संवेदनशील है, जहां प्रतिदिन छोटे तीव्रता के भूकंप आ रहे हैं और कभी बड़ा भूकंप आ सकता है.

रुद्रप्रयाग समेत पिथौरागढ़ धारचूला क्षेत्र में आए भूकंप ने प्रदेश भर के भूगर्भ शास्त्रियों में हलचल मचा दी है. भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भूगर्भ शास्त्रियों की नजर है.

भूकंप की गहराई जितनी अधिक होगी भूकंप का असर उतना ही धरती पर कम होगा और भूकंप जितना धरती की सतह के करीब होगा भूकंप से उतना ही अधिक नुकसान होगा जैसा नेपाल के विनाशकारी भूकंप में देखने को मिला था.

यह भी पढ़ेंः दून में जल्द बनेगा जाट अतिथि भवन, सीएम त्रिवेंद्र ने किया शिलान्यास

भूगर्भ के गर्त में छिपे राज को जानने वाले वैज्ञानिक बताते हैं कि सन 1905 में सबसे बड़ा भूकंप हिमांचल के कांगड़ा,1934 में नेपाल बार्डर में आया था जिसके बाद 1990 में उत्तरकाशी में 6.61 का बड़ा भूकंप आया, इसके अलावा 1999 में चमोली क्षेत्र में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था लेकिन गंभीर बात यह थी.

इन भूकंपों की गहराई जमीन की सतह से 10 किलोमीटर से कम थी जिस कारण उस समय भूकंप से काफी नुकसान हुआ था और एक बार फिर भूगर्भ शास्त्री इसी तरह के भूकम्प आने की संभावना जाता रहे है. हालांकि उनका कहना है कि ये भूकंप कब कहां और कितनी तीव्रता के होंगे ये कहना मुश्किल है.

Intro:Summry

भूकंप की दृष्टि से नैनीताल भी है बेहद संवेदनशील,नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में आ सकता है भयंकर विनाशकारी भूकंप हालांकि भूकंप कब और किन स्थानों पर आएगा यह कहना मुश्किल है।

Intro

भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील उत्तराखंड प्रदेश में कई स्थानों में भूकंप आने के बाद अब उत्तराखंड को भूकंप से होने वाली दिक्कतों और उसके बचाव को लेकर सचेत रहना होगा क्योंकि अब प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र में एक बड़ा भूकंप आ सकता है, भूगर्भ शास्त्रियों का मानना है कि 150 से 200 साल के अंतर में हर बार एक बड़ा भूकंप आता है, आज से करीब 150 साल पहले विनाशकारी भूकंप आया था और अब जिस तरह से बड़ी तीव्रता के भूकंप आ रहे हैं उनको देखकर लगता है कि भविष्य में कोई बड़ा भूकंप आने की संभावना है।


Body:भूगर्भ शास्त्र का कहना है कि पूर्व में आए भूकंप की अवधि लगभग 150 वर्ष पूरी हो गई है, ऐसे में बड़े भूकंप आने की संभावना है मगर यह कहना कठिन है कि यह भूकंप कब आएगा और कहां आएगा, क्योंकि लंबी अवधि के दौरान टेक्टोनिक प्लेटों के स्थान बदलने से तनाव बनता है और धरती की सतह पर उसकी प्रतिक्रिया में चट्टाने फट जाती हैं।
दबाव बढ़ने के बाद 2000 किलोमीटर लंबी हिमालय श्रंखला के हर 100 किलोमीटर के क्षेत्र में उच्च तीव्रता वाला भूकंप आ सकता है, आज से करीब चार करोड़ साल पहले हिमालय आज जहां है वहां से भारत करीब 5 हजार किलोमीटर दक्षिण में था और इन घटनाओं के बढ़ने की वजह से धीरे-धीरे एशिया और भारत निकट आ गए और इससे हिमालय का निर्माण हुआ, महादेशीय चट्टानों का खिसकना सालाना 2 सेंटीमीटर की गति से जारी है और आज भारतीय धरती एशिया की धरती पर दबाव डाल रही है जिससे दबाव पैदा होता है और इसी दबाव की वजह से बड़े विनाशकारी भूकंप आ रहे हैं।



Conclusion:वही भूकंप के विशेष जानकारी प्रोफेसर सीसी पंत बताते हैं भूकंप के हल्के झटके धरती के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं क्योंकि इनसे धरती के भीतर उपज रहे अतिरिक्त एनर्जी निकलती रहती है जिससे भूकंप खतरनाक साबित नहीं होते।
मध्य हिमालयी क्षेत्र में टेक्टोनिक प्लेट का 55 मिलीमीटर प्रति वर्ष की गति से तिब्बत की ओर खिसक रही है, जिस कारण टेक्टोनिक प्लेट आपस मे टकरा रही है और इन प्लेटो के टकराने से जो एलर्जी निकल रही है वह भूकंप का कारण बन रही है, इस दृष्टि से नेपाल का बजाग क्षेत्र बेहद संवेदनशील है,जहां प्रतिदिन छूटे तीव्रता के भूकंप आ रहे हैं और कभी बड़ा भूकंप आ सकता है।
रुद्रप्रयाग समेत पिथौरागढ़ धारचूला क्षेत्र में आए भूकंप ने प्रदेश भर के भूगर्भ शास्त्रियों में हलचल मचा दी है, भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भूगर्भ शास्त्रियों की नजर है, भूकंप की गहराई जितनी अधिक होगी भूकंप का असर उतना ही धरती पर कम होगा और भूकंप जितना धरती की सतह के करीब होगा भूकंप से उतना ही अधिक नुकसान होगा जैसा नेपाल के विनाशकारी भूकंप में देखने को मिला था।
भूगर्भ के गर्त में छिपे राज को जानने वाले वैज्ञानिक बताते हैं कि सन 1905 में सबसे बड़ा भूकंप हिमांचल के कांगड़ा,1934 में नेपाल बार्डर में आया था जिसके बाद 1990 में उत्तरकाशी में 6.61 का बड़ा भूकंप आया ,इसके अलावा 1999 में चमोली क्षेत्र में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था लेकिन गंभीर बात यह थी इन भूकंपो की गहराई जमीन की सतह से 10 किलोमीटर से कम थी जिस कारण उस समय भूकंप से काफी नुकसान हुआ था, और एक बार फिर भूगर्भ शास्त्री इसी तरह के भूकम्प आने की संभावना जाता रहे है।
हालांकि उनका कहना है कि ये भूकम्प कब कहा और कितनी तीव्रता के होंगे ये कहना मुश्किल है।

बाईट- प्रो0 सीसी पंत, वरिष्ठ भूगर्भ शास्त्री, कुमाऊं विश्वविद्यालय।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.