ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा में घोड़े खच्चरों की मौत पर हाईकोर्ट सख्त, पशुपालन सचिव, DM रुद्रप्रयाग को किया तलब

चारधाम यात्रा में घोड़े खच्चरों की मौत मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. हाईकोर्ट ने मामले में पशु पालन सचिव और डीएम को तलब किया है. मामले की अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी.

Etv Bharat
चारधाम यात्रा में घोड़े खच्चरों की मौत पर हाईकोर्ट सख्त
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 3:45 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा में फैली अव्यवस्थाओं और लगातार हो रही घोड़ों की मौतों के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने जनहित याचिका में दिये गए सुझावों पर सरकार से जवाब पेश करने को कहा. साथ ही मामले में पशुपालन सचिव और रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी को 10 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिये.

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने सरकार द्वारा जारी एसओपी का विरोध करते हुए कहा कि एक तो इसे बनाने में सरकार ने दस साल लगा दिये, जो बनाया गया उस पर भी अमल नहीं किया जा रहा है. केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री व हेमकुंड साहिब में सैकड़ों घोड़े मर रहे हैं. उनके साथ क्रूरता की जा रही है. हाल ही में एक घोड़ी ने चलते चलते अपने बच्चे को जन्म दे दिया. यात्रा में 14 हजार घोड़े प्रतिदिन चल रहे हैं. जिनसे ढाई लाख किलो लीद निकल रही है. यह मानव के साथ साथ पर्यावरण को भी नुकसान दे रहा है.
पढे़ं- चारधाम यात्रा में पशुओं के साथ क्रूरता की हदें पार, घोड़े को जबरन पिलाई जा रही सिगरेट, नशा करवाकर उठवाया जा रहा बोझ, केस दर्ज

सरकार की चारधाम यात्रा पशुओं पर ही निर्भर रही है. कोई वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं है. जहां 3800 घोड़े चलाने की अनुमति है, वहां 14 हजार घोड़े चलाये जा रहे हैं. जिसकी वजह से वहां अफरा तरफरी जैसा माहौल है. पशुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. जनहित याचिका में केंद्र सरकार की एसओपी लागू करने की बात कही गई. घोड़ों का इंश्योरेंस रद्द किया जाये. घोड़ों के इलाज के लिए डॉक्टर, गर्म पानी, रहने के लिए टिन शेड की व्यवस्था की जाये. समाजसेवी गौरी मौलेखी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर कहा कि चारधाम यात्रा में अब तक 600 घोड़ों की मौत हो गयी है. जिससे उस इलाके में बीमारी फैलने का खतरा बन गया है. याचिका में कहा गया है कि जानवरों और इंसानों की सुरक्षा के साथ उनको चिकित्सा सुविधा दी जाए.
पढे़ं-केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दिल्ली के यात्रियों से घोड़ा-खच्चर संचालकों ने की मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार, लाइसेंस निरस्त

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा में फैली अव्यवस्थाओं और लगातार हो रही घोड़ों की मौतों के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने जनहित याचिका में दिये गए सुझावों पर सरकार से जवाब पेश करने को कहा. साथ ही मामले में पशुपालन सचिव और रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी को 10 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिये.

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने सरकार द्वारा जारी एसओपी का विरोध करते हुए कहा कि एक तो इसे बनाने में सरकार ने दस साल लगा दिये, जो बनाया गया उस पर भी अमल नहीं किया जा रहा है. केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री व हेमकुंड साहिब में सैकड़ों घोड़े मर रहे हैं. उनके साथ क्रूरता की जा रही है. हाल ही में एक घोड़ी ने चलते चलते अपने बच्चे को जन्म दे दिया. यात्रा में 14 हजार घोड़े प्रतिदिन चल रहे हैं. जिनसे ढाई लाख किलो लीद निकल रही है. यह मानव के साथ साथ पर्यावरण को भी नुकसान दे रहा है.
पढे़ं- चारधाम यात्रा में पशुओं के साथ क्रूरता की हदें पार, घोड़े को जबरन पिलाई जा रही सिगरेट, नशा करवाकर उठवाया जा रहा बोझ, केस दर्ज

सरकार की चारधाम यात्रा पशुओं पर ही निर्भर रही है. कोई वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं है. जहां 3800 घोड़े चलाने की अनुमति है, वहां 14 हजार घोड़े चलाये जा रहे हैं. जिसकी वजह से वहां अफरा तरफरी जैसा माहौल है. पशुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. जनहित याचिका में केंद्र सरकार की एसओपी लागू करने की बात कही गई. घोड़ों का इंश्योरेंस रद्द किया जाये. घोड़ों के इलाज के लिए डॉक्टर, गर्म पानी, रहने के लिए टिन शेड की व्यवस्था की जाये. समाजसेवी गौरी मौलेखी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर कहा कि चारधाम यात्रा में अब तक 600 घोड़ों की मौत हो गयी है. जिससे उस इलाके में बीमारी फैलने का खतरा बन गया है. याचिका में कहा गया है कि जानवरों और इंसानों की सुरक्षा के साथ उनको चिकित्सा सुविधा दी जाए.
पढे़ं-केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दिल्ली के यात्रियों से घोड़ा-खच्चर संचालकों ने की मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार, लाइसेंस निरस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.