नैनीतालः जिला रेडक्रॉस सोसाइटी नैनीताल के चुनाव पर होईकोर्ट ने रोक लगा दी है. कोर्ट ने नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और रेडक्रॉस सोसाइटी के पदेन अध्यक्ष से चुनाव नियमानुसार कराने के निर्देश दिए हैं. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ में हुई.
बता दें कि नैनीताल रेडक्रॉस सोसाइटी का चुनाव 3 अक्टूबर को होना था, लेकिन मामला नैनीताल हाईकोर्ट में पहुंच गया है. इसके बाद कोर्ट ने चुनाव पर रोक लगा दी है. गौर हो कि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष मुन्नी तिवारी ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के रेडक्रॉस सोसाइटी के चुनाव हेतु 14 सितंबर को जारी नोटिफिकेशन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि रेडक्रॉस सोसाइटी के नियमों के अनुसार सोसाइटी के चुनाव नोटिफिकेशन जारी होने के 21 दिन बाद होते हैं. इसके अलावा चुनाव से पूर्व सोसाइटी के आजीवन सदस्यों की सूची सार्वजनिक होगी.
ये भी पढ़ेंः शमशेर सिंह सत्याल की याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, 3 हफ्ते बाद का मिला वक्त
ये भी कहा गया कि चुनाव जिला मुख्यालय में होंगे और चुनाव से पूर्व सोसाइटी की एजीएम बुलाकर तीन साल के आय व्यय का ब्यौरा लिया जाएगा, लेकिन उक्त नोटिफिकेशन के अनुसार 3 अक्टूबर को 18 दिन ही हो रहे हैं और अन्य नियमों का पालन नहीं हो रहा है. जो नियम विरुद्ध है. मामले को सुनने के बाद कोर्ट ने 3 अक्टूबर को होने वाले चुनाव पर रोक लगाते हुए जिलाधिकारी से सोसाइटी के चुनाव नियमानुसार कराने को कहा है.