रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. यह हाई अलर्ट वनों और वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए किया गया है. दरअसल मॉनसून के समय में जंगलों में अधिक वर्षा और जलभराव की स्थिति होती है. अधिक जलभराव से कई नए रास्ते कट जाते हैं. साथ ही नदियों का जल स्तर बढ़ जाता है. जिसकी वजह से शिकारियों को जंगल में प्रवेश करना आसान हो जाता है. जिससे वन्यजीवों की सुरक्षा खतरे में होती है.
बरसात होते ही वन्यजीव तस्कर सक्रिय हो जाते हैं, जिसके चलते वन विभाग द्वारा वन्यजीवों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं. कॉर्बेट प्रशासन ने मॉनसून को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया है. वहीं, वन विभाग के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान और टीम को लगातार अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट पार्क का बिजरानी और गर्जिया जोन पर्यटकों के लिए बंद, अक्टूबर में कर पाएंगे वन्यजीवों का दीदार
राष्ट्रीय संपदा बाघों का शिकार होने के संकेत मिलने के बाद से केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं. डब्लूसीसीबी को बाघों के शिकार से संबंधित कुछ संकेत मिले हैं. जिसके बाद ये अलर्ट जारी किया गया है. इसी क्रम में कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में सामने आए बाघों के शिकार के मामले के बाद से सभी केंद्रीय एजेंसियां भी सतर्क हैं.
ये भी पढ़ें: बारिश के चलते कॉर्बेट में सफारी रद्द, ढेला और झिरना जोन पर्यटकों के लिए बंद