हल्द्वानी: नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निर्देश के बाद अब उत्तराखंड के 10 हेलीपैड का विस्तार कर हेलीपोर्ट बनाया जाएगा. हेलीपोर्ट के निर्माण हो जाने से जहां उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं बाहर से आने वाले यात्रियों को हेलीपोर्ट पर छोटे एयरपोर्ट की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. हेलीपोर्ट के प्रोजेक्ट को लोक निर्माण विभाग ने डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा है. लोक निर्माण विभाग के मुताबिक हल्द्वानी के गौलापार, गोपेश्वर, गोचर, नई टिहरी, श्रीनगर, देहरादून, चिन्यालीसौड़, पुरोला, अस्कोट और अल्मोड़ा हेलीपैड को हेलीपोर्ट का रूप दिया जाना है.
पढ़ें: तहसीलदार से मारपीट का मामला, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे कोर्ट में हुए पेश
उन्होंने बताया कि हेलीपोर्ट के निर्माण हो जाने से जहां उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. तो वह पर्यटकों को उत्तराखंड भ्रमण करने में भी आसानी होगी. उन्होंने बताया कि इसको लेकर उच्च स्तरीय बैठक हो चुकी है डीपीआर को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग को भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि हल्द्वानी के गौलापार में बनने वाले हेलीपोर्ट के लिए 236 करोड़ के बजट का प्रस्ताव भेजा गया है.