हल्द्वानी: देहरादून, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में संचालित होने वाली पवन हंस हेली सेवा (Haldwani Almora Pithoragarh Heli Service) एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रही है. पिछले दिनों तकनीकी दिक्कतों के चलते रुक-रुक कर चल रही हैली सेवा ने फिर से शुरू हो गई है. नए साल का जश्न मनाने के लिए पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा आने की योजना बना रहे पर्यटकों ने अभी से एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है.
मौसम साफ होने के बाद हेली सेवा फिर से सुचारु हो गई हैं. हल्द्वानी हेलीपैड प्रभारी (Haldwani Helipad Incharge ) सौरभ झा ने बताया कि पवनहंस हेलीकॉप्टर अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के पर्यटकों और प्रवासियों लिए बेहतर सेवा है. जहां पर्यटक और यात्री इस सेवा का लाभ ले रहे हैं. नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ आने वाले लोगों ने हेली सेवा की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को देहरादून-हल्द्वानी-पंतनगर-पिथौरागढ़ रूट पर हेली सेवा सुचारु रूप से चल रही है.
शुक्रवार को देहरादून-हल्द्वानी-पंतनगर-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के लिए सेवा का संचालन होता है. इसके अलावा हल्द्वानी हेलीपैड को अति आधुनिक के साथ हेलीकॉप्टर खड़े करने के लिए हैंगर भी बनाए जा रहे हैं, जिससे भविष्य में यात्री को होने वाली परेशानी को दूर किया जा सके.
हेली का किराया (जीएसटी के साथ)
- देहरादून- पंतनगर/हल्द्वानी- 6496
- पंतनगर/हल्द्वानी- देहरादून- 6496
- पंतनगर/हल्द्वानी- पिथौरागढ़- 5287
- पिथौरागढ़- पंतनगर/हल्द्वानी- 5287
- पंतनगर/हल्द्वानी- अल्मोड़ा- 3524
- अल्मोड़ा- पंतनगर/हल्द्वानी-3524
- अल्मोड़ा-पिथौरागढ़-3524
- पिथौरागढ़-अल्मोड़ा-3524
हेली रूट का किराया
- देहरादून-अल्मोड़ा-7942
- अल्मोड़ा-देहरादून-7942
- देहरादून-पिथौरागढ़-8368
- पिथौरागढ़-देहरादून- 8368
- पंतनगर/हल्द्वानी- पिथौरागढ़ (अल्मोड़ा से)- 5287
- पिथौरागढ़- पंतनगर/हल्द्वानी (अल्मोड़ा से)- 5277