ETV Bharat / state

धनगढ़ी नाले में बही कार, 5 लोगों ने कूदकर बचाई जान - रामनगर भारी बारिश से नाले में उफान

रामनगर से 18 किलोमीटर दूर धनगढ़ी नाले में आए उफान में एक कार बहने लगी. कार सवार 5 युवकों ने कूदकर स्थानीयों की मदद से अपनी जान बचाई.

HEAVY RAINFALL WASHED AWAY
धनगड़ी नाले में बही कार
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 9:58 PM IST

रामनगर: भारी बारिश के चलते आज दोपहर अचानक धनगढ़ी नाले में उफान आ गया. जिसकी वजह से नाले में एक कार बहने लगी. गनीमत रही कि कार सवार 5 युवकों ने कूदकर बचाई अपनी जान बचाई.

बता दें कि रामनगर से 18 किलोमीटर दूर धनगढ़ी नाले में हर मॉनसून सीजन में कोई ना कोई हादसा होता रहता है. वहीं, आज हुई भारी बारिश के चलते दोपहर बाद नाले में उफान आ गया. लोग अपनी जान की परवाह किए बिना उफनती नाले में अपने वाहनों को पार कर करने लगे.

इसी दौरान राहुल शर्मा ने अपनी ऑल्टो कार से उफनते धनगढ़ी नाले को फार करने की कोशिश की. लेकिन, पानी के तेज बहाव में उनकी कार बहने लगी. कार में राहुल शर्मा के साथ 5 लोग सवार थे. कार बहता देख सभी ने कार के ऊपर चढ़कर और स्थानीयों की मदद से अपनी जान बचाई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से रह गया.

धनगढ़ी नाले में बही कार.

ये भी पढ़ें: नासूर बने लैंडस्लाइड का 'उपचार' करेगा PWD, इस तकनीक से समस्या होगी कम

वहीं, नाले में आए तेज बहाव में कई बार दोपहिया और चार पहिया वाहनों के साथ पहले भी हादसे हो चुके हैं. बता दें कि धनगढ़ी नाले के पास ही आपदा प्रबंधक द्वारा भी एक गेट लगाया गया है, जिसे धनगड़ी नाला के रौद्र रूप में आने पर बंद कर वाहनों को नाले में जाने से रोका जा सकता है.

रामनगर: भारी बारिश के चलते आज दोपहर अचानक धनगढ़ी नाले में उफान आ गया. जिसकी वजह से नाले में एक कार बहने लगी. गनीमत रही कि कार सवार 5 युवकों ने कूदकर बचाई अपनी जान बचाई.

बता दें कि रामनगर से 18 किलोमीटर दूर धनगढ़ी नाले में हर मॉनसून सीजन में कोई ना कोई हादसा होता रहता है. वहीं, आज हुई भारी बारिश के चलते दोपहर बाद नाले में उफान आ गया. लोग अपनी जान की परवाह किए बिना उफनती नाले में अपने वाहनों को पार कर करने लगे.

इसी दौरान राहुल शर्मा ने अपनी ऑल्टो कार से उफनते धनगढ़ी नाले को फार करने की कोशिश की. लेकिन, पानी के तेज बहाव में उनकी कार बहने लगी. कार में राहुल शर्मा के साथ 5 लोग सवार थे. कार बहता देख सभी ने कार के ऊपर चढ़कर और स्थानीयों की मदद से अपनी जान बचाई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से रह गया.

धनगढ़ी नाले में बही कार.

ये भी पढ़ें: नासूर बने लैंडस्लाइड का 'उपचार' करेगा PWD, इस तकनीक से समस्या होगी कम

वहीं, नाले में आए तेज बहाव में कई बार दोपहिया और चार पहिया वाहनों के साथ पहले भी हादसे हो चुके हैं. बता दें कि धनगढ़ी नाले के पास ही आपदा प्रबंधक द्वारा भी एक गेट लगाया गया है, जिसे धनगड़ी नाला के रौद्र रूप में आने पर बंद कर वाहनों को नाले में जाने से रोका जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.