हल्द्वानीः उत्तराखंड में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. जिसके चलते प्रदेशभर में बारिश हो रही है. हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश हुई है. जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. साथ ही नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. जबकि, जगह-जगह जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई है.
बता दें कि हल्द्वानी समेत आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह से बारिश हो रही है. जिसके चलते शहर में जगह-जगह पर जलभराव देखने को मिल रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पहाड़ों पर हो रही बरसात के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.
ये भी पढ़ेंः 2013 केदारनाथ आपदा में ये मार्ग बना था संकटमोचक, आज इस पर है 'यमराज' का वास
गौला नदी, नंधौर नदी और कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है तो वहीं, शेर नाला, रस्किया नाला उफान पर है. बरसात के चलते जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. जिसे देखते हुए नदी और नालों के किनारे यानी उफान वाले संभावित स्थानों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. जिससे किसी तरह का कोई खतरा पैदा ना हो.