ETV Bharat / state

सूखाताल में सौंदर्यीकरण के बहाने भारी निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा स्पष्टीकरण - नैनी झील का पानी

नैनीताल हाईकोर्ट ने सूखाताल झील में हो रहे निर्माण कार्य के मामले पर सरकार से 21 मार्च तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. बता दें कि सूखाताल झील में सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य का हाईकोर्ट ने स्वतः ही संज्ञान लिया है.

Sukhatal Lake
सूखाताल झील
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 3:55 PM IST

नैनीतालः सूखाताल झील में सौंदर्यीकरण और भारी भरकम निर्माण कार्यों के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने स्वतः ही संज्ञान लिया है. मामले की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सचिव पीडब्ल्यूडी, सचिव सिंचाई ,कुमाऊं कमिश्नर और जिलाधिकारी से 21 मार्च तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. अब मामले की अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी.

गौर हो कि नैनीताल निवासी डॉ. जीपी शाह समेत अन्य लोगों ने नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा था. उन्होंने सूखाताल में हो रहे भारी भरकम निर्माण से झील के प्राकृतिक जल स्रोत बंद होने समेत कई अन्य बिंदुओं से अवगत कराया था. पत्र में कहा गया है कि सूखाताल नैनी झील का मुख्य रिचार्जिंग स्रोत है और उसी स्थान पर इस तरह अवैज्ञानिक तरीके से निर्माण किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बारिश और बर्फबारी के बाद भी नहीं भर पाया सूखाताल

पत्र में ये भी कहा गया है कि झील में पहले से ही लोगों ने अतिक्रमण कर पक्के मकान बना दिए हैं, जिनको अभी तक नहीं हटाया गया. पहले से ही झील के जल स्रोत सूख चुके हैं. जिसका असर नैनी झील पर पड़ रहा है. कई गरीब परिवार जिनके पास पानी के कनेक्शन नहीं हैं, वो मस्जिद के पास के जल स्रोत से अपनी प्यास बुझाते हैं. अगर वो भी सूख गया तो ये लोग पानी कहां से पीएंगे? इसलिए इस पर रोक लगाई जाए.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल का सूखाताल बनेगा पर्यटन स्थल, एक मंच पर दिखेगी देश की संस्कृति

वहीं, पत्र में कहा गया कि उन्होंने इससे पहले जिला अधिकारी, कमिश्नर को भी ज्ञापन दिया था. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश ने इस पत्र का स्वतः संज्ञान लेकर इसे जनहित याचिका के रूप में सुनवाई के लिए पंजीकृत कराया है. जनहित याचिका में नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, सचिव पीडब्ल्यूडी, सचिव सिचाईं, कमिश्नर कुमाऊं, जिला अधिकारी नैनीताल को पक्षकार बनाया है. मामले की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ में हुई.

नैनीतालः सूखाताल झील में सौंदर्यीकरण और भारी भरकम निर्माण कार्यों के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने स्वतः ही संज्ञान लिया है. मामले की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सचिव पीडब्ल्यूडी, सचिव सिंचाई ,कुमाऊं कमिश्नर और जिलाधिकारी से 21 मार्च तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. अब मामले की अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी.

गौर हो कि नैनीताल निवासी डॉ. जीपी शाह समेत अन्य लोगों ने नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा था. उन्होंने सूखाताल में हो रहे भारी भरकम निर्माण से झील के प्राकृतिक जल स्रोत बंद होने समेत कई अन्य बिंदुओं से अवगत कराया था. पत्र में कहा गया है कि सूखाताल नैनी झील का मुख्य रिचार्जिंग स्रोत है और उसी स्थान पर इस तरह अवैज्ञानिक तरीके से निर्माण किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बारिश और बर्फबारी के बाद भी नहीं भर पाया सूखाताल

पत्र में ये भी कहा गया है कि झील में पहले से ही लोगों ने अतिक्रमण कर पक्के मकान बना दिए हैं, जिनको अभी तक नहीं हटाया गया. पहले से ही झील के जल स्रोत सूख चुके हैं. जिसका असर नैनी झील पर पड़ रहा है. कई गरीब परिवार जिनके पास पानी के कनेक्शन नहीं हैं, वो मस्जिद के पास के जल स्रोत से अपनी प्यास बुझाते हैं. अगर वो भी सूख गया तो ये लोग पानी कहां से पीएंगे? इसलिए इस पर रोक लगाई जाए.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल का सूखाताल बनेगा पर्यटन स्थल, एक मंच पर दिखेगी देश की संस्कृति

वहीं, पत्र में कहा गया कि उन्होंने इससे पहले जिला अधिकारी, कमिश्नर को भी ज्ञापन दिया था. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश ने इस पत्र का स्वतः संज्ञान लेकर इसे जनहित याचिका के रूप में सुनवाई के लिए पंजीकृत कराया है. जनहित याचिका में नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, सचिव पीडब्ल्यूडी, सचिव सिचाईं, कमिश्नर कुमाऊं, जिला अधिकारी नैनीताल को पक्षकार बनाया है. मामले की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ में हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.