नैनीताल : बदरी केदारनाथ मंदिर समिति को देवस्थानम बोर्ड के तहत शामिल करने के मामले पर आज नैनीताल हाईकोर्ट में एक बार फिर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार और याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी सहित रूलर लिटिगेशन संस्था ने अपने-अपने पक्ष रखे.
मामले के दौरान राज्य सरकार के द्वारा कोर्ट को बताया गया कि जिन मंदिरों को देवस्थानम बोर्ड के तहत लाया गया है, उन सभी मंदिरों में एक रजिस्टर मेंटेन किया गया है. जिसमें मंदिर में दिए जाने वाले दान के पैसे, सोना-चांदी के रखरखाव का रिकॉर्ड रखा जा रहा है. यही कारण है कि मंदिर के तीर्थ पुरोहित इस एक्ट का विरोध कर रहे हैं. क्योंकि, एक्ट के बनने के बाद से मंदिर में हो रहे चढ़ावे के पैसे व अन्य सोना-चांदी पर पुजारियों का अधिकार नहीं रह गया है, जिस वजह से अब पुजारी इस एक्ट का विरोध कर रहे हैं.
पढ़ें- कोरोनिल पर घमासानः बीजेपी बोली-रामदेव कर रहे अच्छा काम, कांग्रेस ने कहा- दर्ज हो मुकदमा
वहीं, सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका के खिलाफ देहरादून की रूलर लिटिगेशन संस्था ने हाईकोर्ट में इंटरवेंशन एप्लीकेशन दायर कर कहा है कि राज्य सरकार द्वारा बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को देवस्थानम बोर्ड के तहत लाना बिल्कुल सही है. सरकार के फैसले से किसी भी आस्था को नुकसान नहीं पहुंचता. लिहाजा सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका को खारिज किया जाए.