रामनगरः शहर के संयुक्त चिकित्सालय के पीपीपी मोड पर जाने के बाद अस्पताल में लापरवाही के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सोमवार देर रात रोड एक्सीडेंट के गंभीर केस अस्पताल में आए. इस दौरान एक डॉक्टर और 2 नर्सों के भरोसे इमरजेंसी वार्ड चल रहा था. मरीज इलाज के इंतजार में दर्द से तड़प रहे थे.
रामनगर शहर में रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय के पीपीपी मोड पर जाने के बाद भी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं जस की तस बनी हुई हैं. पीपीपी मोड पर जाने के बाद भी अस्पताल में लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सभासद तनुज दुर्गापाल ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि होली के दिन कई रोड एक्सीडेंट और मारपीट में घायल हुए मरीज इलाज के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे. इमरजेंसी वार्ड में सिर्फ 2 नर्स और एक डॉक्टर के द्वारा ही इलाज किया जा रहा था.
ये भी पढ़ेंः दरगाह में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे
सभासद का कहना है कि अस्पताल में मरीजों की हालत बहुत बुरी है. अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बिल्कुल न के बराबर हैं. उन्होंने शासन-प्रशासन ने अस्पताल की तरफ ध्यान देने और स्वास्थ्य सेवाए दुरुस्त करने की मांग की है.