ETV Bharat / state

उत्तराखंड आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई हरियाणा सरकार, 13 ट्रक राहत सामग्री भेजी - हरियाणा ने 13 ट्रक राहत सामग्री भेजी

आपदा से कराह रहे उत्तराखंड की मदद के लिए हरियाणा सरकार आगे आई है. हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 13 ट्रक राहत सामग्री से भेजा है. जिसमें राशन किट से लेकर टेंट और दवाइयां आदि शामिल हैं.

हरियाणा सरकार की मदद
haryana govt sent relief materials
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 9:14 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में आपदा कहर बरपा चुका है. इस आपदा में कई लोग काल कवलित हो गए. कई लोग बेघर हो गए. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार भी मदद के लिए आगे आई है. आपदा पीड़ितों के लिए हरियाणा सरकार ने करनाल, अंबाला, फरीदाबाद और गुड़गांव से 13 ट्रक राहत सामग्री से भेजी है, जो हल्द्वानी पहुंच गया है.

दरअसल, हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से उत्तराखंड आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी है. जिसमें पीड़ितों के लिए 12 किलो के राशन किट तैयार कर भेजे हैं. इसमें दाल, चावल, चीनी, मसाले, टेंट, त्रिपाल और दवाओं के थैले शामिल हैं. हल्द्वानी से पूरे कुमाऊं मंडल में अलग-अलग जिलों में भेजने की जिम्मेदारी जिला पूर्ति विभाग की है.

ये भी पढ़ेंः धामी सरकार ने बढ़ाई आपदा राहत राशि, राहत कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए बनाई कमेटी

पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल ने बताया कि राशन किट और आवश्यक वस्तुओं को डिमांड के अनुसार छोटी गाड़ियों से पहाड़ों और अन्य आपदा वाले जगह पर भेजे जाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला पूर्ति विभाग की ओर से नैनीताल जिले में अभी तक 2250 राशन किट जरूरतमंदों तक वितरित किए गए हैं. इसके अलावा जिले में जहां कहीं से राहत सामग्री की डिमांड आ रही है, वहां भेजने का काम किया जा रहा है.

हल्द्वानी: उत्तराखंड में आपदा कहर बरपा चुका है. इस आपदा में कई लोग काल कवलित हो गए. कई लोग बेघर हो गए. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार भी मदद के लिए आगे आई है. आपदा पीड़ितों के लिए हरियाणा सरकार ने करनाल, अंबाला, फरीदाबाद और गुड़गांव से 13 ट्रक राहत सामग्री से भेजी है, जो हल्द्वानी पहुंच गया है.

दरअसल, हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से उत्तराखंड आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी है. जिसमें पीड़ितों के लिए 12 किलो के राशन किट तैयार कर भेजे हैं. इसमें दाल, चावल, चीनी, मसाले, टेंट, त्रिपाल और दवाओं के थैले शामिल हैं. हल्द्वानी से पूरे कुमाऊं मंडल में अलग-अलग जिलों में भेजने की जिम्मेदारी जिला पूर्ति विभाग की है.

ये भी पढ़ेंः धामी सरकार ने बढ़ाई आपदा राहत राशि, राहत कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए बनाई कमेटी

पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल ने बताया कि राशन किट और आवश्यक वस्तुओं को डिमांड के अनुसार छोटी गाड़ियों से पहाड़ों और अन्य आपदा वाले जगह पर भेजे जाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला पूर्ति विभाग की ओर से नैनीताल जिले में अभी तक 2250 राशन किट जरूरतमंदों तक वितरित किए गए हैं. इसके अलावा जिले में जहां कहीं से राहत सामग्री की डिमांड आ रही है, वहां भेजने का काम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.