हल्द्वानी: साइबर ठग लोगों को नए-नए तरीके से ठगने का काम कर रहे हैं. ताजा मामला हल्द्वानी के हीरा नगर क्षेत्र से सामने आया है. जहां टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में लॉटरी लगने का झांसा देकर एक महिला से 85 हजार रुपए की ठगी की गई है. पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की हीरानगर निवासी सुमन देवी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 9 जून को उन्हें एक नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम वसीम बताया. फोन करने वाले ने बधाई देते हुए कहा कौन बनेगा करोड़पति के तहत आपकी ₹25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है.
पढ़ें- गणेश गोदियाल ने संभाला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पदभार, चुनाव से पहले चुनौतियां भरमार
जिसके बाद महिला ने फोन करने वाले के झांसे में आकर पैसे लेने के एवज में टैक्स के नाम पर अलग-अलग किस्तों में वसीम नाम के व्यक्ति द्वारा बताए गए खाते में ₹85000 जमा कर दिए. महिला ने तहरीर देते हुए कहा कि ₹85000 जमा करने के बाद बार-बार युवक द्वारा और पैसे जमा करने का दबाव बनाया जा रहा था, जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है, जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.