हल्द्वानी: भारी बारिश और आपदा का दंश सबसे ज्यादा नैनीताल जनपद को झेलना पड़ा है. नैनीताल जिले के कई क्षेत्र अभी भी चार दिनों से अंधेरे में हैं. बरसात और आपदा के चलते विद्युत विभाग को करीब 2 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. यही नहीं आपदा के चलते नैनीताल खंड के 11 पावर हाउस में 4 पावर हाउस डैमेज हो चुके हैं. जिसमें एक पावर हाउस को ठीक कर लिया गया है, जबकि 3 पावर हाउस अभी भी बंद हैं जिसे ठीक करने का काम चल रहा है. रास्ते बंद होने और मोबाइल नेटवर्क बंद होने के चलते हैं विद्युत लाइनों को ठीक करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं.
अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग तरुण बंसल ने बताया कि आपदा और बरसात के चलते विद्युत विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. नैनीताल जिले में 30 पावर हाउस स्टेशन हैं जिसमें 11 पावर हाउस नैनीताल खंड में हैं. जिसमें जनपद के दूरस्थ क्षेत्र के 3 पावर हाउस हाउस को काफी नुकसान पहुंचा है. जिसके चलते जनपद के नैनीताल शहर को छोड़कर सभी इलाकों की विद्युत आपूर्ति अभी भी ठप है. नैनीताल शहर की विद्युत सप्लाई करने के लिए 33kv लाइन को ठीक कर विद्युत आपूर्ति सुचारू की गई है. इसके अलावा भारी मात्रा में विद्युत लाइनें, पोल और ट्रांसफार्मर को भी क्षति पहुंची है.
पढ़ें-उत्तराखंड आपदा: राइस मिलों में पानी भरने से धान खराब, करोड़ों के नुकसान का अनुमान
जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. रास्ते बंद होने और मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने के चलते कार्य में देरी हो रही है. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विद्युत सुचारु करने के लिए कर्मचारियों को युद्ध स्तर पर लगाया गया है. प्रथम आकलन के अनुसार करीब दो करोड़ के आसपास विद्युत विभाग को नुकसान पहुंचा है. सही आकलन अभी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नुकसान की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.