हल्द्वानी: 11 साल की रिया ने महज एक मिनट में 21 बार चक्रासन योग कर अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है. वहीं रिया के माता-पिता बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं. रिया की चाहत ओलंपिक में खेलकर देश और उत्तराखंड का नाम रोशन करना है.
गौलापार की रहने वाली 11 साल की रिया ने एक मिनट में 21 बार चक्रासन योग कर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड अपना नाम दर्ज कराया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड आंध्र प्रदेश की 13 साल की खुशी के नाम था. एक निजी स्कूल में कार्यक्रम के दौरान रिया ने दर्शकों के बीच एक मिनट में 21 बार चक्रासन किया. रिया कक्षा 6 की छात्रा है. इससे पहले रिया के नाम एक मिनट में 15 बार चक्रासन करने का रिकॉर्ड था.
ये भी पढ़े: अरविंद पांडे बोले- साइन बोर्ड संस्कृति में लिखे जाने से सीखने में मिलेगी मदद
बचपन से योगा और जिम्नास्टिक्स की शौकीन रिया रोज करीब 15 किलोमीटर की सफर तय करती हैं. वहीं माता-पिता उसका पूरा सहयोग करते हैं. अपनी इस कामयाबी पर रिया का कहना है कि उसका सपना ओलंपिक में जिम्नास्टिक्स खेलकर गोल्ड मेडल जीतने का है.