ETV Bharat / state

हल्द्वानी की रिया ने रचा इतिहास, गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

हल्द्वानी की रिया ने अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवा कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. 11 साल की रिया ने एक मिनट में 21 बार चक्रासन करके गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. रिया का सपना है कि ओलंपिक में वह भारत के लिए जिम्नास्टिक्स में गोल्ड मेडल हासिल करे.

haldwani
रिया ने रचा इतिहास
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 4:18 PM IST

हल्द्वानी: 11 साल की रिया ने महज एक मिनट में 21 बार चक्रासन योग कर अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है. वहीं रिया के माता-पिता बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं. रिया की चाहत ओलंपिक में खेलकर देश और उत्तराखंड का नाम रोशन करना है.

गौलापार की रहने वाली 11 साल की रिया ने एक मिनट में 21 बार चक्रासन योग कर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड अपना नाम दर्ज कराया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड आंध्र प्रदेश की 13 साल की खुशी के नाम था. एक निजी स्कूल में कार्यक्रम के दौरान रिया ने दर्शकों के बीच एक मिनट में 21 बार चक्रासन किया. रिया कक्षा 6 की छात्रा है. इससे पहले रिया के नाम एक मिनट में 15 बार चक्रासन करने का रिकॉर्ड था.

रिया ने रचा इतिहास

ये भी पढ़े: अरविंद पांडे बोले- साइन बोर्ड संस्कृति में लिखे जाने से सीखने में मिलेगी मदद

बचपन से योगा और जिम्नास्टिक्स की शौकीन रिया रोज करीब 15 किलोमीटर की सफर तय करती हैं. वहीं माता-पिता उसका पूरा सहयोग करते हैं. अपनी इस कामयाबी पर रिया का कहना है कि उसका सपना ओलंपिक में जिम्नास्टिक्स खेलकर गोल्ड मेडल जीतने का है.

हल्द्वानी: 11 साल की रिया ने महज एक मिनट में 21 बार चक्रासन योग कर अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है. वहीं रिया के माता-पिता बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं. रिया की चाहत ओलंपिक में खेलकर देश और उत्तराखंड का नाम रोशन करना है.

गौलापार की रहने वाली 11 साल की रिया ने एक मिनट में 21 बार चक्रासन योग कर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड अपना नाम दर्ज कराया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड आंध्र प्रदेश की 13 साल की खुशी के नाम था. एक निजी स्कूल में कार्यक्रम के दौरान रिया ने दर्शकों के बीच एक मिनट में 21 बार चक्रासन किया. रिया कक्षा 6 की छात्रा है. इससे पहले रिया के नाम एक मिनट में 15 बार चक्रासन करने का रिकॉर्ड था.

रिया ने रचा इतिहास

ये भी पढ़े: अरविंद पांडे बोले- साइन बोर्ड संस्कृति में लिखे जाने से सीखने में मिलेगी मदद

बचपन से योगा और जिम्नास्टिक्स की शौकीन रिया रोज करीब 15 किलोमीटर की सफर तय करती हैं. वहीं माता-पिता उसका पूरा सहयोग करते हैं. अपनी इस कामयाबी पर रिया का कहना है कि उसका सपना ओलंपिक में जिम्नास्टिक्स खेलकर गोल्ड मेडल जीतने का है.

Intro:sammry- 11 साल की रिया के चक्रासन योग में गोल्डन बुक ऑफ अवार्ड मे नाम किया दर्ज।{खबर मेल से उठाये)

एंकर- हल्द्वानी के गौलापार की रहने वाली 11 साल की रिया के नाम 1 मिनट में 21 बार चक्रासन योग करने का गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड आंध्र प्रदेश के मैसूर निवासी 13 साल की खुशी के नाम था।



Body:कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती सोमवार के गौलापार की रहने वाली 11 वर्षीय रिया यह कहावत सही कर दिखाया है। हल्द्वानी के गौलापार में आयोजित एक निजी स्कूल में कार्यक्रम के दौरान रिया ने भारी दर्शकों के बीच 1 मिनट में 21 बार चक्रासन योगासन में सबसे कठिन आसन को किया। कक्षा 6 की पढ़ने वाली रिया ने यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है । रिया इससे पहले 1 मिनट में 15 बार चक्रासन करने का रिकॉर्ड था।
बचपन से योगा जिमनास्टिक की शौकीन रही रोज करीब 15 किलोमीटर की सफर तय करते हैं जिसमें उसके पिता माता उनका पूरा सहयोग देते हैं अपनी इस कामयाबी पर रिया गदगद है और वह उनका सपना ओलंपिक में जिला स्टिक खेलकर गोल्ड मेडल जीतने का है।
बाइट -रिया



Conclusion:जब रिया ने नीलाब चक्रासन में विश्व रिकॉर्ड बनाया तो उस समय मौके पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के इंडिया हेड भी मौजूद रहे उन्होंने भी रिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रिया की इस कामयाबी पर पूरे उत्तराखंड को गर्व है.

byte-आलोक कुमार इंडिया हेड गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.