हल्द्वानीः गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में लगी आग के बाद हुई छात्रों की दर्दनाक मौत ने कई सवाल खड़े किए हैं. हल्द्वानी में भी इसी तरह कई कोचिंग सेंटर और एकेडमी बिना सुरक्षा मानकों के चल रहे हैं. जिनमें आग की घटनाओं से निपटने के कोई इंतजाम नहीं है.
शहर में एक दर्जन से अधिक मॅाल में दर्जनों कोचिंग सेंटर चल रहे हैं, जिनमें अग्निशमन सुरक्षा के मानक ताक पर रखे गए हैं. Etv भारत द्वारा किए गए रियलिटी टेस्ट में पता चला कि सभी कोचिंग सेंटर को मानकों के विपरीत चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः बदरीनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, मंदिर में की विशेष पूजा-अर्चना
दरअसल, गुजरात के सूरत में शनिवार को एक मॉल में बने कोचिंग सेंटर में लगी भयंकर आग में 20 से अधिक मासूम छात्रों की मौत हो गई थी. जिसके बाद पूरे देश में कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में हल्द्वानी में करीब एक दर्जन से अधिक कोचिंग सेंटर मॉल में चल रहे हैं, लेकिन यहां आग लगने से निपटने के कोई इंतजाम नहीं हैं.
वहीं बिना फायर सिक्योरिटी सिस्टम के चल रहे कोचिंग सेंटरों पर शहर के सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार का कहना है कि सभी कोचिंग सेंटरों और मॉल मालिकों को नोटिस जारी किया जा रहा है.
तहसीलदार और चीफ फायर ऑफिसर के माध्यम से सभी मॉल और कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण भी करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि गुजरात के सूरत में हुई घटना की पुनरावृति ना हो सके.