हल्द्वानी: सरकारी राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए नई व्यवस्था शुरू की गई है. जिसके तहत राशनकार्ड की प्रत्येक यूनिट को आधार नंबर से लिंक करना जरूरी है.अगर आपका राशन कार्ड आधार नंबर लिंक नहीं है तो जल्द जरूर करा लें. वहीं आप आधार नंबर लिंक कराने से चूक गए तो खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा आपके यूनिट को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.
वहीं नैनीताल जनपद में 32956 राशन कार्ड के यूनिट ऐसे हैं, जिनका आधार से लिंक नहीं हो पाया है. ऐसे में अब इन राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मिलना बंद हो गया हैं. यूनिट लिंक नहीं होने से जहां उपभोक्ता परेशान हैं, वहीं सस्ता गल्ला विक्रेताओं के सामने भी परेशानी खड़ी हो गई है.
क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले राशन कार्ड धारकों का सत्यापन और आधार से लिंक की कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत नैनीताल जनपद में 32956 ऐसे यूनिट हैं, जो आधार से लिंक नहीं हुए हैं. राशन कार्ड धारकों को आधार से लिंक करने के लिए कई बार निर्देशित किए जा चुके हैं. लेकिन राशन कार्ड धारकों ने आधार से लिंक नहीं कराया, जिसके चलते इस महीने से इन यूनिटों का राशन बंद कर दिया गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड HC में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 2.60 करोड़ का मुआवजा दिलाया गया
उन्होंने बताया कि हल्द्वानी शहर में 24674, रामनगर में 244 नैनीताल में 4826 कोशियाकटौली में 946, कालाढूंगी में 908, धारी ब्लॉक में 1158 यूनिट आधार से लिंक नहीं हो पाए हैं. उन्होंने बताया कि नैनीताल जनपद में राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना के तहत करीब 5 लाख 70 हजार यूनिट है. जिसमें से 32256 यूनिट आधार से लिंक नहीं हुए हैं. जब तक आधार से लिंक नहीं होगा तब तक इन यूनिटों को राशन नहीं दिया जाएगा. राशन कार्ड धारकों को फिर से मौका दिया गया है, जल्द आधार से लिंक नहीं करा पाएंगे तो उनके यूनिट को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.