ETV Bharat / state

तालीबानी अंदाज में हल्द्वानी के युवक की पीलीभीत में सरेआम हत्या, 'साथी' ने ही किया वार - हल्द्वानी के युवक की यूपी में सरेआम हत्या

हल्द्वानी के एक युवक की पीलीभीत में दिनदहाड़े गला रेत कर हत्या कर दी गई. वहीं, घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि मृतक पीलीभीत में ठेकेदारी का काम करता था.

Haldwani youth murdered in Pilibhit
हल्द्वानी के युवक की पीलीभीत में सरेआम हत्या
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 10:54 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 5:52 PM IST

हल्द्वानी: बनभूलपुरा इंदिरानगर के मलिक का बगीचा निवासी युवक की उत्तर प्रदेश पीलीभीत में बदमाश ने चाकू से गला रेतकर दिनदहाड़े हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा युवक पीलीभीत में ठेकेदारी का काम करता था, जहां बदमाश ने उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक इब्राहिम (35 वर्ष) हल्द्वानी का रहने वाला था. इब्राहिम नवाबगंज से ईको कार से होकर पीलीभीत आया था. उसके साथ हत्यारे भी कार में ही बैठे थे. पीलीभीत के नौगांवा चौराहे के पास स्थित शारदा अस्पताल के पास अज्ञात बदमाश ने इब्राहिम के गले पर चाकू से वार कर दिया और खून से लथपथ इब्राहिम को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल इब्राहिम को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: VPDO पेपर लीक मामले में आरएमएस कंपनी का CEO गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

युवक की सरेआम हत्या किए जाने की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल जा पहुंचे. पुलिस घटना के बाद ईको ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक दिनेश पी ने बताया कि हल्द्वानी का रहने वाला एक युवक बरेली से कार में सवार होकर पीलीभीत आया था. घटना को अंजाम देने वाला आरोपी भी उसके साथ कार में ही सवार था. सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के नौगांवा चौराहे पर कार में बैठे आरोपी ने मृतक का गला रेत दिया.

युवक घायल होकर बाहर की ओर भागा और नीचे गिर पड़ा. घटना के बाद आरोपी ईओ कार से निकल कर भाग निकला. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चालक को हिरासत में लिया है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है. घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गईं हैं.

हल्द्वानी: बनभूलपुरा इंदिरानगर के मलिक का बगीचा निवासी युवक की उत्तर प्रदेश पीलीभीत में बदमाश ने चाकू से गला रेतकर दिनदहाड़े हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा युवक पीलीभीत में ठेकेदारी का काम करता था, जहां बदमाश ने उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक इब्राहिम (35 वर्ष) हल्द्वानी का रहने वाला था. इब्राहिम नवाबगंज से ईको कार से होकर पीलीभीत आया था. उसके साथ हत्यारे भी कार में ही बैठे थे. पीलीभीत के नौगांवा चौराहे के पास स्थित शारदा अस्पताल के पास अज्ञात बदमाश ने इब्राहिम के गले पर चाकू से वार कर दिया और खून से लथपथ इब्राहिम को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल इब्राहिम को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: VPDO पेपर लीक मामले में आरएमएस कंपनी का CEO गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

युवक की सरेआम हत्या किए जाने की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल जा पहुंचे. पुलिस घटना के बाद ईको ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक दिनेश पी ने बताया कि हल्द्वानी का रहने वाला एक युवक बरेली से कार में सवार होकर पीलीभीत आया था. घटना को अंजाम देने वाला आरोपी भी उसके साथ कार में ही सवार था. सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के नौगांवा चौराहे पर कार में बैठे आरोपी ने मृतक का गला रेत दिया.

युवक घायल होकर बाहर की ओर भागा और नीचे गिर पड़ा. घटना के बाद आरोपी ईओ कार से निकल कर भाग निकला. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चालक को हिरासत में लिया है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है. घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गईं हैं.

Last Updated : Sep 28, 2022, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.