हल्द्वानी : कुमाऊं का प्रवेश द्वार हल्द्वानी की ब्रिटिश कालीन तहसील का भवन जल्द ही नए स्वरूप में बनने जा रहा है. कुमाउंनी शैली पर आधारित भव्य और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तहसील भवन बनाए जाएंगे, जिसको लेकर आज कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने अधिकारियों की बैठक ली और भवन निर्माण के लिए 21 करोड़ की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर शासन को भेजा है.
कुमाऊं कमिश्नर ने कैंप कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए कहा है कि हल्द्वानी की ब्रिटिश कालीन तहसील भवन को अब नए स्वरूप में बनाया जाएगा, जिसके लिए 21 करोड़ का डीपीआर लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार कर शासन को भेजा गया है. तहसील निर्माण मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शामिल है.
तहसील भवन को अति आधुनिक बनाने के साथ ही परिसर में ऑफिस कॉम्प्लेक्स एवं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण का सर्वे कर प्लान जिला विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि इन सभी भवनों का निर्माण कार्य पीपीपी मोड पर कराया जाएगा, ताकि इस महत्वपूर्ण कार्य योजना में सरकार के ऊपर बोझ ना पड़े.
पढ़ें- रुड़की: टोडा कल्याणपुर गांव का रास्ता बना तालाब, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा
उन्होंने बताया कि तहसील भवन को पूरी कुमाउंनी शैली में बनाया जाएगा. इसके अलावा तहसील परिसर में आधुनिकतम तहसील भवन में जो भी ऑफिस, कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा, उसमें महानगरों में किराए पर चल रहे राजकीय कार्यालयों को स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे सरकार को राजस्व की बचत भी हो सके.